मंगल गाके दादी, मेरी मौज हो गई, होली,दीवाली, मेरी रोज हो गई 

Dec 21, 2023 - 21:39
 0  264
मंगल गाके दादी, मेरी मौज हो गई, होली,दीवाली, मेरी रोज हो गई 

नटवर स्कूल मैदान में यादगार दादी भागवत का आयोजन 

रायगढ़ - - शहर के नटवर स्कूल मैदान में दादी सेवा समिति की अभिनव पहल से विगत 19 से छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से दादी भागवत का तीन दिवसीय आयोजन कार्यक्रम संयोजिका आशा अग्रवाल टाइटन, अध्यक्ष ललिता अग्रवाल, सचिव ममता - कमल, कोषाध्यक्ष, ममता भालोटिया व दादी सेना की विशेष पहल से दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक व इसके पश्चात रात दस बजे तक भजन संध्या और दादी महाभंडारा किया जा रहा है। दादी जी कथा सुनने प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण पहुंच रहे हैं। वहीं व्यासपीठ पर विराजित हैं देश के सुप्रसिद्ध कथा वाचक गोरेगांव मुंबई से पधारे पं ऋषि जो अपने दिव्य प्रवचनों व मधुर भजनों से हजारों श्रद्धालुओं को निहाल कर रहे हैं।आज कथा के अंतिम तीसरे दिन दादी माता के बनाए गए मनोहारी चित्ताकर्षक दिव्य दरबार में दादी रानी सती की विशेष पूजा - अर्चना व महाआरती की गई। इसके पश्चात विधिवत कथा प्रारंभ हुई।

सुबह हुई चरण पादुका उत्सव - - आज दादी भागवत कथा के अंतिम दिन कथा स्थल में सुबह दस बजे दादी चरण पादुका अभिषेक उत्सव व यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें 188 जोडे यजमान थे और दो सौ जोड़ों ने अभिषेक में भाग लिया। मुख्य यजमान में सुनील सपत्नीक, सुभाष, आलोचन, कमल मित्तल, कमल गर्ग , पुनम गर्ग, किशन थे व वैदिक मंत्रोच्चार व दादी जी के जयकारे से समूचा अंचल गुंजित हो गया। वहीं इस उत्सव में अन्य राज्यों व जिले के दादी समिति के श्रद्धालुगण भी शामिल हुए।

एकाग्रचित होकर श्रद्धालुओं ने सुनी कथा - - व्यासपीठ पर विराजित गोरेगांव मुंबई से पधारे देश के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पं ऋषि शर्मा निसदिन अपने दिव्य प्रवचनों व मधुर भजनों से हजारों भक्तों को निहाल कर रहे हैं। वहीं आज अंतिम दिन उन्होंने श्रद्धालुओं को पावन कथा का रसपान कराए व कथा प्रसंग के अंतर्गत अच्छे जीवन जीने के साथ आध्यात्मिक जीवन जीने के अनेक शुभ - लाभ को बताए। जिसे हजारों श्रद्धालुओं ने एकाग्रचित होकर सुना व पुण्य के भागी बने।वहीं कथा स्थल दादी मां के जयकारे से गूंजायमान हो गया। 

दादी भक्तों ने दी भजन प्रस्तुति - - दादी भागवत कथा के पश्चात शाम पांच बजे से साढ़े पांच बजे तक दादी भक्तों ने यादगार भजन कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सभी ने अपनी मनभावन प्रस्तुति दी।वहीं इस कार्यक्रम के अन्तर्गत नृत्य नाटिका के कलाकारों ने भी शानदार प्रस्तुति देकर इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया। वहीं इस कार्यक्रम की खुशी में भजनों के साथ युवतियां व महिलाएं जमकर थिरकीं।

केशव मधुकर ने बांधा समां - - ऐतिहासिक दादी भागवत के आयोजन में पहले दिन कोलकाता के सुप्रसिद्ध भजन गायक मूलचंद बजाज व खरसिया के भजन गायक अभिषेक अग्रवाल ने अपनी मनभावन प्रस्तुति दी। इसी तरह दूसरे दिन सूरत से शिरकत कीं सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुरभि बिरजुका ने अपने मधुर भजनों से सभी को निहाल कर व छत्तीसगढ़ में पहली बार निःशुल्क दादी भजन के साथ म्यूजिकल हौजी का आयोजन किया गया जो हर किसी के लिए यादगार बन गया। इसी तरह आज कार्यक्रम के अंतिम तीसरे दिन दिव्य कथा स्थल में मुंबई से पधारे देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक केशव मधुकर ने शाम 6 बजे से रात नौ बजे तक एक से बढ़कर एक अनेक मधुर भजन गीत सुनाकर उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को मुग्ध कर दिए। वहीं गीतों के संग सभी श्रद्धालुगण भावविभोर होकर मस्त झूमते रहे। इसके पश्चात रात में महाभंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।वहीं इस आयोजन की सर्वत्र सराहना हो रही है। 

इनका रहा योगदान - - तीन दिवसीय दादी भागवत के भव्य आयोजन को सफल बनाने में कार्यक्रम की संयोजिका आशा अग्रवाल टाइटन, कमेटी टीम विनिता, कांता, शीतल, नीमा गर्ग व दादी सेवा समिति अध्यक्ष श्रीमती ललिता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती ममता भालोटिया, सचिव ममता - कमल गर्ग, विनिता मित्तल, किरण बजरंग मित्तल, मीना आनंद बेरीवाल, संतोष चिराग, शीतल बालाजी हेंडलूम, नीमा रमन जिंदल, अनीता, पूनम गर्ग, रोमी विकास निगानिया सहित पूरे 64 सदस्यों व कार्यक्रम सहयोगी सुनील अग्रवाल, मुकेश मित्तल कलानोरिया, आनंद बेरीवाल, सुभाष चिराग, अनिल अग्रवाल एयरटेल, कमल मित्तल,आलोचन गुप्ता, अमित मोदी सीए , कमल गर्ग (सुहागन) , संजय कालू, संदीप अग्रवाल उषा सहित, विकास निगानिया, घनश्याम अग्रवाल, गौरी शंकर नरेड़ी, सतीश चरक, पप्पू गर्ग, राजेश चिराग विजय अग्रवाल, हेमा अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow