नगर पंचायत घरघोड़ा के वार्ड क्रमांक 02 से पार्षद पद के लिए गौरव गोपाल की कांग्रेस परिवार से प्रबल दावेदारी
घरघोड़ा । नगर पंचायत चुनाव के पार्षद पद हेतु आरक्षण रोस्टर जारी होने के पश्चात नगर के विभिन्न राजनीतिक पार्टी के इच्छुक प्रत्याशियों द्वारा दावेदारी प्रस्तुत करते हुए जनसंपर्क जारी कर दिया है।इसी कड़ी में आज वार्ड क्रमांक 2 से इच्छुक प्रत्याशी गौरव गोपाल ने अपनी आवेदन कांग्रेस पार्टी से घरघोड़ा विकासखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव शर्मा के समक्ष अपने समर्थकों के साथ आवेदन पत्र प्रस्तुत किया एवं कहा कि पार्टी के प्रति किए गए कार्यों को दृष्टिगत करते हुए विश्वास है कि पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने का अवसर प्रदान करेगी। गौरव गोपाल के आवेदन पत्र प्रस्तुत करते समय वार्ड के अधिकांश मतदाता, बुद्धिजीवी सह के लोग शामिल रहे एवं उनका समर्थन करते हुए योग्य प्रत्याशी बताया। स्व. किशोर गोपाल भी लोगों के मध्य सामाजिक धार्मिक एवं अन्य विविध अवसरों में बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाते है जिससे वार्ड सहित नगर के लोगों के मध्य प्रिय हैं जिसके कारण उन्हें एक मत होकर वार्ड के लोगों ने बैठक लेकर आम सहमति जाहिर करते हुए उनको समर्थन देते हुए प्रत्याशी बनने पर जोर दिया।यदि प्रत्याशी बनाया जाता है तो गौरव गोपाल का कहना है को वार्ड में नियमित स्वच्छता एवं जल की व्यवस्था, पानी निकासी की व्यवस्था, नूतन कालोनी में समुचित प्रकाश नाली व्यवस्था, मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक सुधारने हेतु ब्लाक कालोनी में प्रकाश व्यवस्था एवं जीर्ण श्रेणी भवन की मरमत हेतु प्रयास करना , साईं कालोनी में सार्वजनिक मंच का निर्माण आदि प्रमुख कार्य को प्राथमिकता दिया जाएगा।यदि कांग्रेस पार्टी वार्ड पार्षद हेतु प्रत्याशी नही बनाती है तो भी राष्ट्रीय विकास विचारधारा के साथ पार्टी हित में कार्य करता रहूंगा ।
What's Your Reaction?