अग्रोहा धाम लोकार्पण स्वर्णिम व गौरवशाली क्षण के साक्षी अवश्य बने : प्रकाश निगानिया

Dec 26, 2023 - 19:49
 0  9
अग्रोहा धाम लोकार्पण स्वर्णिम व गौरवशाली क्षण के साक्षी अवश्य बने : प्रकाश निगानिया

????️ दशकों बाद आते है ऐसे अवसर कम ही पीढ़ियों को मिलता है ऐसा मौका

रायगढ़ 26 दिसंबर : नगर के अग्र समाज द्वारा निर्माण कराए गए नवनिर्मित सर्वसुविधा युक्त विशाल भवन अग्रोहा धाम के लोकार्पण को देखने का या उसमे शामिल होने का मौका दशकों बाद ही मिलता है ऐसा मौका न छोड़े। ऐसे वृहद सामाजिक कार्य रोज रोज नहीं होते। अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने रायगढ़ के अग्रवाल समाज को पूरे देश व प्रदेश में एक नई पहचान दिलाई है। यह एक स्वर्णिम पल है। अग्रोहा धाम का लोकार्पण देश के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जी द्वारा किया जाएगा। देश के सर्वोच्च पद पर बैठे इतनी बड़ी हस्ती का रायगढ़ आकर लोकार्पण करना रायगढ़ वासियों के लिए बहुत ही गर्व और गौरव का विषय है। बुधवार 27 दिसंबर को शाम 5:00 से जिंदल रोड में नवनिर्मित अग्रोहा धाम का लोकार्पण समारोह है। जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, कार्यक्रम अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और ओ.पी. चौधरी, नवनियुक्त विधायकगण राजेश अग्रवाल, संपत अग्रवाल, श्रीमति गोमती साय, गौरीशंकर अग्रवाल, अग्र समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गुप्ता, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल,नवीन जिंदल, पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल की गरिमा उपस्थिति रहेगी।

       दानवीर सेठ किरोड़ीमल की नगरी रायगढ़ में फिर से एक बार अग्र समाज ने अपनी दान शीलता का परिचय दिया है और इतिहास रच दिया है। जिसका डंका पूरे देश में बज रहा है। करोड़ों रुपए लागत से बनाए गए इस भवन में रायगढ़ अग्र समाज के प्रत्येक बंधू का तन,मन,धन से भरपूर सहयोग रहा है। पूरे रायगढ़ के अग्र समाज की सोच, दृण संकल्प,सेवाभाव और मेहनत का नतीजा है। जब यह सपना आज एक इमारत के रूप हमारे सामने खड़ा है।अग्र समाज के सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश निगानिया ने अग्र समाज एवं नगर वासियों से अग्रोहा धाम लोकार्पण के साक्षी बनने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसे अवसर दशकों बाद आते हैं। हर पीढ़ी को ऐसे समारोह या लोकार्पण का साक्षी बनने का अवसर जल्दी से नहीं मिलता है। नगर के सभी अग्र समाज के सदस्यों एवं नगर वासियों से आग्रह है कि अधिक से अधिक अग्रोहा धाम पहुंचकर लोकार्पण समारोह में शामिल होवे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow