'22 जनवरी को सभी लोग अपने घरों में राम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं' - शशिभूषण चौहान

Jan 7, 2024 - 14:08
 0  10
'22 जनवरी को सभी लोग अपने घरों में राम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं' - शशिभूषण चौहान

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये ऐतिहासिक क्षण बहुत भाग्य से हम सभी के जीवन में आया है। हमें देश के लिए नव संकल्प लेना है, खुद को नई ऊर्जा से भरना है। इसके लिए आप सभी 140 करोड़ देशवासी 22 जनवरी को अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं।अयोध्या में होने वाले राम लला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने अपने घरों में दीप प्रज्वलित करने की अपनी की थी उसी तारतम्य में रायगढ़ के भाजपा नेता शशि भूषण चौहान ने भी रायगढ़ के लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अपील की है कि वे लोग अपनी आस्था को अपनी घरों के सामने दीप प्रज्वलित मनाए खुशी । यहाँ यह बताना लाजमी है कि 22 जनवरी 2024 को हमारी आने वाली पीढ़ी इस दिन स्वर्णिम दिन को सुनहरे व यादगार पालो के नाम से जाना जएगा, 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है और इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम लोगो के आस्था की सबसे बड़ी जीत है इस पल को लोग अपनी नजरो से देखना चाहते है इसलिए इस स्थान पर अत्यधिक भीड़ होने की संभावना को देखते हुए रायगढ़ के युवा भाजपा नेता शशिभूषण चौहान जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा रायगढ़ जी ने छत्तीसगढ़ के लोगो से अपील की है कि हमारे छत्तीसगढ़ के लोगो के मन मे इस मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है इसलिए अयोध्या आने के बजाय अपने अपने घरों में सुरक्षित रह कर प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने अपने घरों के सामने दीप प्रज्वलित कर इस पवित्र दिन को यादगार बनाने की अपील की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow