राज्य मार्गो पर उन्नयन का कार्य शुरु दुर्घटना रोकने सड़क के दोनों ओर बनाये जा रहे हैं साईड सोल्डर....

Jan 7, 2024 - 22:12
 0  14

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

सूरजपुर / भैयाथान :- भैयाथान ब्लॉक मुख्यालय से गुजरने वाली स्टेट हाईवे पटना प्रतापपुर और ओडगी सुरजपुर मार्ग को उन्नयनीकरण के दौरान जमीन के लेवल से तीन फीट ऊंची बनाई सड़क, वाहन के नीचे उतरने के दौरान हो रहे हैं हादसे विषय को लेकर विभिन्न समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग हरकत में आया है और साइड सोल्डर में मुरूम गिराने का कार्य शुरू कर दिया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा स्टेट हाईवे सुरजपुर व प्रतापपुर मार्ग का बीते 5 माह पूर्व उन्नयनीकरण के तहत डामरीकरण किया गया था लेकिन ब्लॉक मुख्यालय में सड़क के किनारे साइड सोल्डर में 3 फीट के गड्ढे छोड़ दिए जिससे हादसे हो रहे हैं और राहगीर सहित व्यापारियों के लिए गंभीर समस्या बन चुकी थी।

फिलहाल इन गड्डों को ठेकेदार द्वारा मिट्टी मुरम से भरा जा रहा है ताकि हादसों को रोका जा सके और आसानी से राहगीर अपने वाहन को सड़क के किनारे उतार सके।इस विषय पर एसडीएम सागर सिंह ने विभाग को अविलंब गड्ढे भरने की हिदायत दी थी।इसी कड़ी में शनिवार को विभाग ने मिट्टी मुरूम से भरी ट्रालियां मंगवाकर भैयाथान चौक से रेण नदी व समौली तक साइड सोल्डर के गड्ढों को भरने का कार्य शुरू कर दिया है। भास्कर के इस पहल के लिए राहगीर सहित व्यापारियों ने आभार प्रकट किया है तथा नाली में ढक्कन लगाने की भी मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow