सोलर पंप खराब बढ़ी पेयजल की किल्लत छात्र - छात्राएं सहित ग्रामीण परेशान.....

Jan 8, 2024 - 11:49
 0  5

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज....

संवाददाता :-दीपक गुप्ता..... ✍️

सूरजपुर :- भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुर (सु) के पंडोपारा प्राथमिक शाला पंण्डोपारा आगनवाड़ी परिसर में लगे सौर ऊर्जा चलित ड्यूल पंप महीनो से खराब पड़ा हुआ है जिससे मोहल्ले सहित स्कूली बच्चों को पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है। पंडोपारा स्कूल व आगनवाड़ी परिसर में लगे सौर ऊर्जा के द्वारा संचालित ड्यूल पंप जो कि विगत एक माह से बंद है। पंप बंद होने के कारण स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल परिसर से काफी दूर में हैंडपंप होने के कारण स्कूली बच्चों को पीने के पानी के लिए परेशान हैं 

बिगड़ा पड़ा है पंप :- इस संबंध में विद्यालय संस्था प्रभारी ने बताया कि पत्र के माध्यम से ग्राम पंचायत को सूचना दे दी गई है। तो वहीं इस सौर ऊर्जा चलित पंप बीते एक महीने से खराब होने के कारण ग्रामीणों को पेयजल हेतू काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है। ग्राम पंचायत सोनपुर (सु) की सरपंच सुमतिया पैकरा ने कहा कि क्रेडा विभाग को इसकी सूचना मौखिक रूप से दी गई है। बोरवेल में मोटर फंसे होने के कारण पंप बाहर नहीं निकल पा रहा है । इसलिए हस्त चलित पंप भी उसमें नहीं लगाया जा सकता। सरपंच ने विद्यालय के पंप को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की है ताकि विद्यार्थियों को पानी के लिए परेशान न होना पड़े। मरम्मत कार्य नहीं होने के कारण बच्चे परेशान है। वही क्रेडा विभाग के मकैनिक राजेश यादव ने बताया कि बोरवेल के धसने के कारण पंप नहीं चल पा रहा था। उसे निकालने का काफी मशक्कत किया गया लेकिन उसे नहीं निकाला जा सका जिल्द ही उच्च तकनीक से निकालने का प्रयास किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow