विडंबना - ग्राम पंचायतों को अब तक नही मिली मुलभुत की राशि सरपंच , सचिव परेशान....

Jan 12, 2024 - 12:10
Jan 12, 2024 - 12:13
 0  61

उधार की राशि मांग रहे हैं देनदार सरपंच , सचिव परेशान.... जिला पंचायत में कई माह पहले ही आ चुकी है राशि.....

 कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज...

संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

सूरजपुर / भैयाथान :- जिले के ग्राम पंचायतों सूरजपुर मूलभूत की राशि नहीं मिल पा रही है। लगभग पांच माह पूर्व राशि जिले में आने के बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारियों ने जनपद पंचायतों को नही भेजा है इससे सरपंच, सचिव परेशान हैं। अब ग्राम पंचायतों का संचालन काफी कठिन हो गया है। पूर्व ही जिला पंचायत के खाते में आ गई थी लेकिन जिला पंचायत में बैठे अधिकारियों ने उक्त राशि को जिले के ग्राम पंचायतों के खाते में स्थानांतरित नहीं किया है। जबकि बलरामपुर व एमसीबी जिले में मूलभूत की राशि चुनाव से पहले ही ग्राम पंचायतों में जारी कर दी गई लेकिन सूरजपुर ही एक ऐसा जिला जहा के ग्राम पंचायतों मे अब तक मुलभूत कि राशि स्थानांतरित नही हो पाई है । मिली जानकारी अनुसार जनपद पंचायत भैयाथान के अधीन कार्यरत 78 पंचायतों को मूलभूत की राशि के रूप में लगभग एक करोड़ रुपए मिलने को हैं जो अभी तक नहीं मिल पाया है। लगभग चार पांच माह बीत जाने के बाद मूलभूत की राशि जारी न होने से सचिव सरपंच परेशान हैं। जहां कि पंचायतों को जिले में बैठे अधिकारियों के घोर उदासीनता के कारण मूलभूत की राशि जारी नहीं हो पा रही है। जबकि मूलभूत की राशि से पंचायतों में होने वाले रोजमर्रा के छोटे बड़े जरूरी खर्च के लिए शासन द्वारा उक्त राशि को दी जाती है। इसी राशि से पंचायतों के आवश्यकता अनुसार छोटे बड़े विकास कार्य भी कराए जाते हैं। इस संदर्भ में पंचायतों के सरपंच, सचिवों का कहना है कि मूलभूत की राशि समय पर न मिलने से स्टेशनरी से संबंधित खरीदी गई सामग्री, सड़कों में बने गड्ढों में डाली गई मिट्टी मुरूम, पंचायत भवन सहित अन्य कार्यालयों का कराया गया रंग रोगन, विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के आयोजन में होने वाले खर्च सहित अन्य कार्यों का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। इस कारण उनके ऊपर काफी कर्ज हो गया है, कर्ज के दबाव से वे मानसिक तनाव झेल रहे हैं। पर न जाने क्यों जिला पंचायत महीनों पूर्व आई हुई उक्त राशि को जारी नहीं कर रहा है। सरपंच सचिव ने शासन प्रशासन से मूलभूत की राशि को अविलंब पंचायतों के खाते में जमा कराए जाने की मांग भी की है। सरपंच सचिव को घर से कई ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव बताते हैं कि मूलभूत की राशि नहीं आने के बावजूद विधानसभा चुनाव, विकसित भारत संकल्प यात्रा सहित पंचायत संचालन में आने वाले खर्च को उधार लेकर किसी तरह काम चलाया गया लेकिन अब उधार देने वाले पैसा मांग के तंग कर रहे है अब घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इस संबंध में जनपद पंचायत भैयाथान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि दो तीन दिन में मुलभूत की राशि आ जाएगी राशि जिला से सीधे ग्राम पंचायतों के खाते में राशि अंतरित कर दी गई है। दो-तीन दिन में मूलभूत की राशि पंचायत के खाते में आ जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow