क्रिकेट है युवाओं की पहली पसंद गांव गली में भी क्रिकेट की दीवानगी व जुनून आज सिर चढ़कर बोल रहा :- सत्यनारायण सिंह.....

Feb 12, 2024 - 11:04
 0  24

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क......

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

 सूरजपुर :- भैयाथान विकासखंड अंतर्गत शिवप्रसादनगर के बरकेला खेल मैदान में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीरीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है,प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मराबी,अजजा प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह व जनपद सदस्य सुनील साहू के आतिथ्य में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का प्रथम मैच सुरजपुर व डाढगांव के मध्य खेला गया जिसमें डाढगांव की टीम विजयी रही। शिवप्रसाद नगर में आयोजित सिरीन कप का शुभारंभ विधायक भूलन सिंह मरावी ने फीता काटकर किया।सभी अतिथियों ने दोनो टीम के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गांव में ऐसे भव्य आयोजन गर्व का विषय है।उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि चाहे कोई भी खेल हो उसे खेल भावना महत्वपूर्ण है।इस खेल भावना में अपनत्व,सामूहिक प्रयास से हार व जीत तय होता है। हार और जीत खेल का हिस्सा है।लेकिन हार जीवन की एक सीख है जो हमे पुनः कड़ी मेहनत कर आगे बढने हेतु प्रेरित करता है।किसी भी टीम व खिलाडिय़ों को हारने पर मायूस नहीं होना चाहिए।उन्होंने भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद स्व. शिव प्रताप सिंह को याद करते हुए उन्हें प्रणाम किया। वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह ने कहा कि वर्तमान में क्रिकेट युवाओं की पहली पसंद है। गांव गली में भी क्रिकेट की दीवानगी व जुनून आज सिर चढ़कर बोल रहा है।खेल से शरीर स्वस्थ व निरोग रहने के अलावा इस विधा में काफी पैसा है।आज के युवा खेल से कैरियर भी बना रहे हैं। उद्घाटन समारोह में पहुंचे सभी अतिथियों का आयोजन समिति ने आभार व्यक्त किया। डाढ़गांव एक्सएल वारियर्स ने जीता मैच :- इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच महा लक्ष्मी इलेवन सुरजपुर व डाढ़गांव एक्सएल वारियर्स के मध्य खेला गया।महालक्ष्मी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। जहां उन्होंने सभी विकेट खोकर 11.2 ओवर में 99 रन ही बना सके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डाढगांव एक्सएल वॉरियर्स को अंतिम 6 गेंद पर जीत हेतु 10 रन बनाने थे। रोमांच से भरपूर इस मैच में लगातार दो गेंदों में दो छक्के लगाते हुए डाढगांव ने दो विकेट से मैच जीतकर अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब काजू को दिया गया।मैच के निर्णायक उमेश्वर साहू व प्रभात गोस्वामी थे। वहीं मैच का आंखो देखा हाल मनोज साहू व सरवर रजा ने सुनाया। इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष महबुल्ला रजा,हदीश अंसारी,राजेश्वर तिवारी,शिवदयाल साहू,सरपंच गण ललन प्रताप सिंह,सत्यनारायण सिंह,मंत्रीलाल सहित आयोजन समिति के रहमत उल्लाह,मेराज अंसारी,राजू टंडिया, कबाद अली,महेंद्र साहू सहित अनेक सदस्य व काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

विजेता टीम को 2 लाख व उपविजेता टीम को 1लाख का पुरस्कार-असफाक :- सिरिन कप क्रिकेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष असफाक उल्ला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में दूसरे राज्य सहित कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। विजेता टीम को प्रथम पुरुस्कार 2 लाख रुपए और उप विजेता टीम को द्वितीय पुरुस्कार एक लाख रुपए नगदी व शील्ड के साथ मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बैट्समैन,बेस्ट बॉलर व प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow