सड़क की समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों के साथ कलेक्टर से मिले उमेश पटेल

Jan 18, 2024 - 15:55
 0  7
सड़क की समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों के साथ कलेक्टर से मिले उमेश पटेल

खरसिया (18 जनवरी) खरसिया विधायक उमेश पटेल कई गांवों के ग्रामीणों को साथ लेकर सड़क निर्माण को लेकर आज कलेक्टर से मिले ।

               ज्ञात हो कि राबर्टसन रेल्वे साइड़िंग से बड़ेडूमरपाली, छोटेडूमरपाली, पामगढ़, नावागांव से भालूनारा तक पहुंच मार्ग बना हुआ है । इस सड़क का उपयोग पहले एसईसीएल के द्वारा कोयला ढुलाई के लिए उपयोग करता था । उसके बाद अब अड़ानी कम्पनी के द्वारा इस सड़क पर ट्रकों से कोयला ढुलाई का कार्य किया जा रहा है । इस कारण सड़क की हालत खराब हो गई है । इस सड़क का मरम्मत व नया बनाने के लिए अड़ानी कम्पनी के द्वारा किसी भी प्रकार कि पहल नही कि जा रही है । जिस कारण आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है । वही दूसरी ओर चोंढ़ा चौंक से ऐंडू पुल तक की सड़क की हालत भी बहुत खराब हो गई है । इसमें भी आए दिन आवागमन करने वालों को काफी परेशानी व सड़क दुर्घटना होती रहती है ।

           इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक उमेश पटेल ने क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों को साथ लेकर जिला कलेक्टर से मिलने पहुंचे । जहां उमेश पटेल ने राबर्टसन रेल्वे साइड़िंग से भालूनारा व चोंढ़ा चौंक से ऐंडू पुल तक सड़क की समस्या को अवगत कराते हुए तत्काल बनवाने की निवेदन किया गया है । जिस पर कलेक्टर ने जल्द बनवाने का आश्वासन दिया गया है । उमेश पटेल के साथ भोगसिंह राठिया, तारेन्द्र डनसेना, लीला राठिया, खेमलाल नागवंशी, सुकुल पटैल, विजय राठिया, लोकपाल डनसेना, श्यामाचरण डनसेना, रिसि राठिया, साधराम राठिया, पुरन पटैल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow