लाखा विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित किया गया कार्यक्रम
रायगढ़ - नगर के समीप स्थित ग्राम लाखा के विद्यालय में रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा पौधे रोपित करने हेतु इच्छा प्रकट करने पर फाउंडेशन के पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रथ से उन बच्चों में पौधे भी वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त विद्यालय परिसर में 5 फुट से ऊपर के फलदार और छायादार पौधे भी रोपित किए गए।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लाखा के प्रधान पाठक जयंती तिग्गा व शिक्षक राजीव कश्यप तथा शासकीय प्राथमिक शाला लाखा के प्रधान पाठक राजश्री सोनी व शिक्षिका निलम साहू ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के दिशा में रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा किया जाने वाला कार्य मुक्त कंठ से प्रशंसा करने योग्य कार्य है। उन्होंने कहा कि हमारा विद्यालय प्रांगण छायादार नहीं है, जिससे कि गर्मी के महीने में विद्यार्थियों और शिक्षकों को परेशानी होती थी। इसलिए विद्यालय परिवार द्वारा फाउंडेशन से सम्पर्क किया गया। हमारे एक बार के प्रयास में ही दूसरे दिन बडे़ आकार के पौधे फाउंडेशन द्वारा रोपित करने हेतु उपलब्ध कराया गया। जो कि प्रशंसा योग्य कार्य है। इसलिए मुक्त कंठ से फाउंडेशन की प्रशंसा होनी चाहिए।
What's Your Reaction?