सारडा इनर्जी की जनसुनवाई के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश

Feb 7, 2024 - 16:29
 0  148
सारडा इनर्जी की जनसुनवाई के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश

रायगढ़ - जो नेता प्रदूषण की बात करते थे उनकी सत्ता आते ही उद्योगों की जनसुनवाई की बाढ़ आ गई है या कही ऐसा तो नही की बनवास काटने के बाद नेता अब राजयोग का सुख लेने में इतने व्यस्त है कि लोगो की परवाह तक नही है।

आपको बताना चाहते है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बने अभी लगभग 1 महीने ही पूरे हुए है और रायगढ़ में लंबित पड़े उद्योगों की जनसुनवाई धड़ल्ले से हो रही है जनसुनवाई मेसर्स सारडा इनर्जी एण्ड मिनरल लिमिटेड की जनसुनवाई मार्च में निर्धारित की गई है लेकिन यहाँ पर यह बताना अत्यंत महत्वपूर्ण की इस जनसुनवाई की अधिसूचना रायगढ़ के स्थानीय अखबार में प्रकाशित हुआ तब ज्ञात हुआ की अब रायगढ़ जिले में प्रदूषण अब और तेजी से बढ़ेगा और वही अगर राखड़ की बात करें तो रायगढ़ में वर्तमान में कई बड़े उद्योग ऐसे है जिनके पास राखड़ भेकने की जगह तक नही है तब उद्योग राखड़ को कही भी भेक देते है जिसका खामियाजा किसानों को उठाना पड़ता है लेकिन शासन प्रशासन उस समय किसानों का साथ देने के बजाय उद्योगपतियों का ही साथ देते है क्योंकि उद्योगपतियों से ही उन लोगो को लाभ प्राप्त होता है।

हमारे देश मे जितनी बड़ी बेरोजगारी समस्या है उससे कही ज्यादा प्रदूषण समस्या है लेकिन हमारे प्रदेश के चंद स्वार्थी नुमा नेताओं को प्रदूषण तो शायद दिखाई ही नही देता और भला दिखाई देगा भी कैसे उन नेताओं को तो अपनी लग्जरी गाड़ियों से बाहर निकलने का मौका ही नही मिलता इसलिए इन नेताओं को लगता है कि प्रदूषण की बाते महज अफवाह है लेकिन मैं अपनी लेखनी के माध्यम से इन नेताओं को यह याद दिलाना चाहता हु की जब से हमारे क्षेत्र में उद्योगों की भरमार हुई है तब से हमारे क्षेत्र में ऐसे ऐसे बीमारियों ने अपना पैर पसार लिया है जिसे पहले कभी देखा या सुना भी नही गया था यह बीमारी उद्योगों से होने वाले प्रदूषण का ही देना है। 

क्षेत्र में प्रतिदिन नए नए उद्योगों की स्थापना बड़ी ही तेजी से होता जा रहा है और जो उद्योग स्थापित है वह अपना विस्तार करने से पीछे नही हट रहे है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की इन उद्योगों की बाढ़ के कारण हमारे क्षेत्र में पेड़ों की कटाई भी निरंतर जारी है जिससे हमें आने वाले दिनों में शुद्ध हवा के लिए भी लोगो को तरसना पड़ेगा।

वही अगर गांव के लोगो की माने तो इस कम्पनी के यहाँ लगने से सीधे हमारे खेती किसानी पर प्रभाव पड़ेगा जिससे हम लोग भयभीत है लेकिन नेताओं को शायद इससे कोई फर्क नही पड़ता इसलिए सारडा इनर्जी की जनसुनवाई हो रही है और इस कम्पनी का नेता पूर्ण समर्थन कर रहे है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow