भारतीय सैन्य बलों में अग्नि वीर भर्ती हेतु संभाग स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन....

Feb 7, 2024 - 16:48
Feb 8, 2024 - 13:53
 0  14

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

 चैनल हेड :- विपिन मिश्रा....✍️

अंबिकापुर :- आज दिनांक 7 फरवरी 2024 को पीजी कॉलेज अंबिकापुर के ऑडिटोरियम हाल में भारतीय सैन्य बलों में अग्नि वीर भर्ती हेतु संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस कार्यशाला का आयोजन जिला रोजगार एवं प्रशिक्षण केंद्र सरगुजा अंबिकापुर के द्वारा किया गयाl इस कार्यक्रम में विशेष तौर से थल सेना के छत्तीसगढ़ रायपुर से आए हुए विशेष अतिथि सैनिक माथुर जी के द्वारा सैन्य बलों में अग्नि वीर का महत्व , उसकी प्रक्रिया, उसके वित्तीय लाभ, सामाजिक लाभ ,व्यक्तिगत लाभ, व्यक्तित्व निर्माण के बारे में बताया l सूरजपुर जिले से जिला नोडल अग्निवीर धीरेंद्र कुमार जायसवाल ,सहायक प्राध्यापक शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहार पुर भी उपस्थित रहे और उनके द्वारा भी कार्यशाला में वायु सेना को लेकर के उसके बारे में बताया गया, उसकी तिथि बढ चुकी है, 6 फरवरी से 11 फरवरी बढ़ा दी गई है ।

फॉर्म भरने के लिए बताई गई और छात्र-छात्राओं में सेना के प्रति जोश भरने की बात कही गई l इस कार्यक्रम में संभाग आयुक्त जी.आर चूरेंद्र जिला कलेक्टर विलास राव संदीपन आईजी सरगुजा, एसपी सरगुजा और रोजगार से जुड़े कई विभागों के अतिथि गण उपस्थित रहे और संभाग के सभी जिलों से जिला रोजगार अधिकारी और उनके सहायक आए थे , बहुत अधिक संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं और उनके भी इस कार्यशाला में उपस्थित होकर इस आयोजन को चार चांद लगा दिया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow