सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ.....

Feb 20, 2024 - 21:24
Feb 21, 2024 - 14:13
 0  54

भब्य कलश यात्रा मे शामिल हुऐ सैकड़ों लोग....

 कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क

संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

सूरजपुर :- भैयाथान विकासखंड के ग्राम बड़सरा मे आज से सात दिवसीय श्रीमद भागवत  कथा प्रारंभ हो चुकी है वही आज शाम इस धार्मिक आयोजन के पुर्व श्री राम मंदिर बड़सरा से भब्य कलश यात्रा निकाली गई जो करौन्दामुड़ा , बसकर सहित आसपास के क्षेत्रों से गुजरकर वापस भागवत कथा पंडाल में पहुची जिसमे सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण सहित महिलाएं , बच्चे शामिल हुऐं । कथा के प्रथम दिवस पर सैकडों की संख्या में भक्तों ने कथा व्यास पुज्या शिघ्रता त्रिपाठी के श्रीमुख से कथा का श्रवण किया। भागवत कथा के प्रथम दिवस की शुरुआत दीप प्रज्वलन, भागवत आरती और विश्व शांति के लिए प्रार्थना के साथ की गई ।

श्री राम हनुमान की आराधना से गुंजा पंडाल :- कथा व्यास पुज्या शिघ्रता त्रिपाठी ने जैसे ही श्री राम हनुमान , श्री राम हनुमान की संगीतमय आराधना की शुरुआत की वैसे ही श्रोतागण भावविभोर होकर भक्ति रंग मे डुब गये । कथा व्यास पुज्या शिघ्रता त्रिपाठी ने श्रोताओं को बताया कि हनुमान जी महाराज भगवान राम के भक्त थे उन्होंने भगवान श्री राम की समर्पित भाव से सेवा एवं आराधना की है इसलिए इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत हम सभी हनुमान जी महाराज के आराधना से शुरु कर रहे हैं । खबर लिखे जाने तक संगीतमय धुन मे श्रोतागण झुमते नजर आ रहे थे ।  साथ ही कथा के प्रथम दिवस को श्रोताओं ने भगवान राम माता सीता तथा लक्ष्मण जी के दिब्य दर्शन भी किये वही आज के मुख्य यजमान  कथा आयोजनकर्ता लक्ष्मी जायसवाल व उनकी धर्मपत्नी निलू जायसवाल रहीं ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow