कुत्ता न पालने की समझाईश बाद भी अड़ा रहा पुत्र इधर माँ ने फाँसी लगाकर कर ली खुदकुशी....

Oct 5, 2024 - 22:54
Oct 5, 2024 - 22:58
 0  32

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क

संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

सूरजपुर / बिश्रामपुर :- एसईसीएल बिश्रामपुर के वन बी हॉस्पिटल कॉलोनी निवासी एएसआई की 40 वर्षीया शिक्षिका पत्नी ने गुरुवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल उनका 11 वर्षीय पुत्र घर में कुत्ता पालने के लिए लाया था। मना करने के बाद भी वह जिद पर अड़ा था। इसी बीच शिक्षिका ने नाराज होकर फांसी लगा ली। शुक्रवार को पीएम पश्चात शव का अंतिम संस्कार किया गया।

जिले के कोयलांचल क्षेत्र बिश्रामपुर स्थित वन बी हॉस्पिटल कॉलोनी निवासी साधना तिवारी उम्र 40 वर्ष आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बिश्रामपुर में बतौर शिक्षिका पदस्थ थीं। जबकि उनके पति वरुण तिवारी चंदौरा थाने में एएसआई हैं। गुरुवार की रात शिक्षिका का 11 वर्षीय पुत्र घर में पालने के उद्देश्य से कुत्ता लेकर आ गया। शिक्षिका द्वारा पुत्र को घर में कुत्ता नहीं पालने की कई बार समझाइश दी गई, लेकिन मासूम पुत्र जिद पर अड़ा रहा। इससे नाराज शिक्षिका ने कमरे में जाकर दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना गुरुवार रात करीब साढ़े 8 से 9 बजे के बीच की बताई गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिश्रामपुर पुलिस ने शव पंचनामा उपरांत शव परिजन को सौंप दिया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow