3 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से बनने वाली अंडरब्रिज का प्रधानमंत्री मोदी ने किया विडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया शिलान्यास.....
कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क
संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️
अंडर ब्रिज का ग्रामीण कर रहे थे विरोध,ओवर ब्रिज की थी मांग :- बीते एक साल पूर्व भंवराही शिवप्रसाद नगर रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज बनाए जाने की स्वीकृति रेलवे द्वारा मिल गई थी लेकिन ग्रामीणों के लगातार विरोध के कारण अंडर ब्रिज का काम शुरू नहीं हो सका था। ग्रामीण ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग शासन प्रशासन व रेलवे बोर्ड से करते रहे ताकि बड़ी व भारी वाहन, बोरवेल गाड़ी आसानी से क्षेत्र में पहुंच सके। काफी विरोध के बाद अंडर ब्रिज का साइज व हाइट सहित पंप हाउस बनाए जाने के वादे के बाद ग्रामीण व रेलवे तैयार हुए तब बीते दिनों वर्चुअल शिलान्यास हो सका।
What's Your Reaction?






