3 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से बनने वाली अंडरब्रिज का प्रधानमंत्री मोदी ने किया विडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया शिलान्यास.....

Feb 28, 2024 - 10:35
Feb 28, 2024 - 10:40
 0  37

 जनप्रतिनिधियों ने पुनः रेलवे को ज्ञापन सौपकर शिवप्रसाद नगर रेलवे स्टेशन मे एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की रखी मांग.....

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क

संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

सूरजपुर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भैयाथान विकासखंड के भवराही - शिवप्रसादनगर रेलवे फाटक पर 3 करोड़ 67 लाख की लागत से बनने वाली अंडरब्रिज का शिलान्यास किया। शिवप्रसाद नगर में रेलवे द्वारा आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने भाषण व ज्ञापन सौंपकर पूर्व की तरह ट्रेन ठहराव की मांग शिवप्रसाद नगर स्टेशन में की है। आपको बता दें कि बीते सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का विकसित रेल अंतर्गत 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक की अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत 554 महत्वपूर्ण स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास तथा 1500 रोड ओवरब्रिज,अंडरपास का शिलान्यास/लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।जिसमे शिवप्रसाद नगर भंवराही मार्ग पर अंडरपास का शिलान्यास भी शामिल है। शिवप्रसाद नगर में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह,जिलाध्यक्ष महबुल्ला रजा, मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू, जनपद सदस्य सुनील साहू, सरपंच प्रतिनिधि मंत्रीलाल सहित सभी ने शिवप्रसाद नगर रेलवे स्टेशन में कोविड के समय से ट्रेन की स्टॉपेज बंद है जिससे आसपास के 15 से 20 ग्राम पंचायत के आम जनमानस को काफी असुविधा हो रही है अब लोगों में आक्रोश पनप रहा है इसलिए पूर्व की तरह ट्रेन के ठहराव की मांग रेलवे बोर्ड से की है। इस अंडरपास बनने से क्षेत्र में आवागमन सुलभ होगा। मानवरहित रेलवे फाटक से राहगीरों को परेशानी होती थी। यह परेशानी अब दूर हो जाएगी। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा मनमोहक संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।उपस्थित सभी लोगों ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना। इस दौरान अजय प्रताप सिंह, मणिप्रताप साहू, शिवदयाल साहू, अनूप जनता,अमन प्रताप सिंह, अविनाश दुबे,बृजेश साहू,सुरेंद्र कुशवाहा,महेंद्र साहू,रामगोपाल, बसदेई चौकी प्रभारी विजय सिंह व उनकी टीम सहित रेलवे के सरवर खान,राजकिशोर पांडेय,अनिल सिंह,प्रभात गोस्वामी सहित अधिकारी कर्मचारी व आसपास के सरपंच,पंच व काफी संख्या में आमजन मौजूद रहे। 

जनप्रतिनिधियों ने पुनः एक बार रेलवे को ज्ञापन सौंपकर ट्रेन स्टॉपेज की रखी मांग :- शिवप्रसादनगर में आयोजित वर्चुअल अंडर ब्रिज उद्घाटन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत शिवप्रसादनगर,सोनपुर व भंवराही के सरपंच क्रमशः कुन्ती बाई,ललन प्रताप सिंह,सोनकुंवर व भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष महबुल्ला रजा,भाजपा मंडल अध्यक्ष मार्तंड साहू जनपद सदस्य सुनील साहू पार्थ सिंह चौहान ने दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर के महाप्रबंधक के नाम एडीईएन अजय गुप्ता को अम्बिकापुर से दुर्ग और अम्बिकापुर से शहडोल आने जाने वाली ट्रेन को शिवप्रसाद नगर स्टेशन में पैसेंजर हाल्ट में पूर्व की तरह ठहराव हेतु ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि शिवप्रसाद नगर पैसेंजर हाल्ट से होकर गुजरने वाली अम्बिकापुर से दुर्ग एवं अम्बिकापुर से शहडोल आने जाने वाली ट्रेनों को कोविड के समय में यहां ठहराव बंद कर दिया गया था। जिससे क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कत हो रही है।बीते वर्षों में जनप्रतिनिधि सहित आमजनों द्वारा यहां पर पूर्व की तरह ट्रेन ठहराव के लिए कई बार रेल्वे विभाग को एवं शासन प्रशासन को आवेदन पत्र दिया गया था। किन्तु आज तक ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा है। जिसके कारण क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश पनप रहा है। इस स्टेशन से 15 से 20 पंचायतों के लोगों का रोज आना जाना होता है।यही कारण है कि यहां पर स्टेशन का पुर्ण दर्जा व ट्रेनों का ठहराव करने सहित सभी बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग फिर से एक बार जनप्रतिनिधियों ने की है। जिस पर रेलवे के एडीईएन अजय गुप्ता ने जनता की मांग को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही है।

विडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाईव प्रसारण के दौरान हुई रुकावट :- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाने के दौरान बार बार रुकावट से असुविधा हुई जिससे प्रधानमंत्री के संबोधन के पूर्व का प्रसारण उपस्थित लोग नही देख सके।तकनीकी दल के बार बार सुधारने के दौरान दर्शक काफी डिस्टर्ब हुए लेकिन काफी प्रयास के पश्चात लाइव प्रसारण हो पाया।

अंडर ब्रिज का ग्रामीण कर रहे थे विरोध,ओवर ब्रिज की थी मांग :- बीते एक साल पूर्व भंवराही शिवप्रसाद नगर रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज बनाए जाने की स्वीकृति रेलवे द्वारा मिल गई थी लेकिन ग्रामीणों के लगातार विरोध के कारण अंडर ब्रिज का काम शुरू नहीं हो सका था। ग्रामीण ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग शासन प्रशासन व रेलवे बोर्ड से करते रहे ताकि बड़ी व भारी वाहन, बोरवेल गाड़ी आसानी से क्षेत्र में पहुंच सके। काफी विरोध के बाद अंडर ब्रिज का साइज व हाइट सहित पंप हाउस बनाए जाने के वादे के बाद ग्रामीण व रेलवे तैयार हुए तब बीते दिनों वर्चुअल शिलान्यास हो सका।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow