राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख बनी रेखा महमिया

Apr 2, 2024 - 22:09
 0  47
राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख बनी रेखा महमिया

सारंगढ़ । 2024 - 26 के लिए अभा मारवाड़ी महिला सम्मेलन के राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष रेखा महमिया को नियुक्त किया गया है । इस विषय पर रेखा महमिया ने बताया कि - महिला सशक्तिकरण अर्थात महिलाओं को शक्तिशाली बनाना । महिलाओं को भी सारे उपकरण उपलब्ध कराना , जिनकी सहायता से आधी दुनिया उन्नति कर सकती है , आगे बढ़ सकती है । महिला सशक्तिकरण की दिशा में सबसे बड़ा रोड़ा महिलाओं में शिक्षा और जागरूकता की कमी ही है । रेखा जी ने आगे बताया कि - महिला अधिकारों व समानता का अवसर पाने में महिला सशक्तिकरण ही अहम भूमिका निभा सकती है , क्यों कि - महिला सशक्तिकरण महिलाओं को सिर्फ गुजारे भत्ते के लिए ही तैयार नहीं करती , बल्कि उन्हें अपने अंदर नई चेतना को जगाने और सामाजिक अत्याचारों से मुक्ति पाने का माहौल भी तैयार करती है ।

यह गौरव का विषय है कि - पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रेखा महमिया को महिला सशक्तिकरण का राष्ट्रीय प्रमुख बनने का सुअवसर प्राप्त हुआ । इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि - भले ही आज के समाज में कई भारतीय महिलाएं राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री, डाक्टर, प्रशासनिक अधिकारी वकील आदि बन चुकी हो , लेकिन फिर भी काफी सारी महिला को आज भी सहयोग और सहायता की आवश्यकता है ।उन्हें शिक्षा और आजादी पूर्वक कार्य करने , सुरक्षित यात्रा , सुरक्षित कार्य और सामाजिक आजादी में अभी भी और सहयोग की आवश्यकता है । महिला सशक्तिकरण का यह कार्य काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत की सामाजिक आर्थिक प्रगति उसके महिलाओं के सामाजिक आर्थिक प्रगति पर ही निर्भर करती है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow