तीन माह से वैक्सीन वाहकों को नही मिला मानदेय कार्य करने मे जताई असमर्थता....

Apr 12, 2024 - 18:50
 0  47

तीन महीने के बकाया मानदेय  की मांग को लेकर वैक्सीन वाहकों ने बीएमओ को लिखी चिट्ठी....

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

 सूरजपुर :- जिले के सूरजपुर विकासखंड अंतर्गत ब्लाक के सभी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों मे कार्यरत वाहकों ने तीन महिने से मानदेय नही मिलने से कार्य करने मे असमर्थता जताई है इसी परिपेक्ष्य में बकाया मानदेय राशि दिलावाने को लेकर वैक्सीन वाहकों ने प्रदेश संगठन सचिव विकास दास व सरगुजा संभाग प्रभारी अकरम खान के मार्गदर्शन तथा ब्लाक अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह के अगुवाई में खंड चिकित्सा अधिकारी बिश्नामपुर को ज्ञापन सौपा है !

 समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिश्नामपुर मे पदस्थ सूरजपुर विकासखंड के खंड चिकित्सा अधिकारी डाँ. प्रशांत सिंह को सौपे गये ज्ञापन मे वैक्सीन वाहकों ने उल्लेख किया है कि हम वैक्सीन वाहकों को क्रमशः जनवरी , फरवरी और मार्च का मानदेय नही मिला है अपितु हम वैक्सीन वाहकों के पास पैट्रोल डलवाने तक के पैसे नही है इस स्थिति मे हम वैक्सीन वाहक सत्र स्थल तक वैक्सीन पहुचाने मे असमर्थ हैं । वहीं इस संबंध में समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिश्नामपुर के खंड चिकित्सा अधिकारी डाँ. प्रशांत सिंह ने कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क को बताया कि मार्च क्लोजिंग का माह होने के कारण एनएचएम से थोड़ा डिले हुआ है वैक्सीन वाहकों को समझाया गया है फंड जारी होते ही उन्हे मानदेय का भुगतान कराया जायेगा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow