दिनदहाड़े सारंगढ़ में चाकूबाजी से फिर एक कि मौत
सारंगढ़। छत्तीसगढ़ में चल रही चुनावी शोर के बीच सारंगढ़ में मौत की चीख सुनायी पड़ रही है। घटना सारंगढ़ रानी लक्ष्मी बाई कांप्लेक्स की है, जहां शहर में एक बार फिर खुलेआम चाकूबाजी हुई है। शहर के बीचों बीच व्यापारी की हत्या से इलाके में सनसनी मच गयी है।
रानी लक्ष्मी बाई कॉम्प्लेक्स के सामने युवक की चाकु से गोदकर हत्या कर दी गयी। कारोबारी का नाम गोपेश आदित्य है। गोपेश सारंगढ़ में पान दुकान का संचालक था। अज्ञात आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। एक महीने के भीतर सारंगढ़ शहर में दूसरी बार चाकूबाजी की घटना हुई है।
आपको बता दें कि एक महीने पूर्व सारंगढ़ के युवा व्यपारी अभिषेक केशवानी की भी चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी। घटना को लेकर सारंगढ़ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस सीसीटीवी की भी तलाश कर रही है।
What's Your Reaction?