संघन चेकिंग के दौरान 9 लीटर शराब जप्त....

Apr 22, 2024 - 20:43
Apr 23, 2024 - 12:22
 0  32

आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर अंतरराज्यीय चेक पोस्ट मे तैनात अधिकारी - कर्मचारी निष्ठापूर्वक निभा रहे हैं अपनी जिम्मेदारी....

 कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क

संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

 सूरजपुर / बिहारपुर / ओड़गी :- लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जिला निर्वाचन मुख्य अधिकारी और जिला पंचायत सीईओ के दिशा निर्देश में अंतरराज्यीय चेक पोस्ट नवाटोला बैरियर चांदनी बिहारपुर में एसएसटी मजिस्ट्रेट / प्रभारी अधिकारी धीरेंद्र कुमार जायसवाल और टीम के द्वारा आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग लगातार की जा रही है बीती रात चेक पोस्ट पर बहुत अधिक मात्रा में शराब पकड़ी गई थी । 

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक बीते 21अप्रैल की रात्रि लगभग 8.45 बजे एसएसटी टीम जिसके एसएसटी मजिस्ट्रेट /प्रभारी अधिकारी और उनकी टीम एएसआई विदवा राम यादव ,आरक्षक अंश कुमार ,वीडियोग्राफर सुरविंद यादव के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान तियरा मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ के बिहारपुर क्षेत्र बारात में जा रहे स्कॉर्पियो के संघन चेकिंग के दौरान 50 नग बोतल प्रति एक पाव वाले जिसमें 180 मिली लीटर देसी प्लेन दारू जो लगभग प्रति बोतल प्रति पाव ₹65 के हिसाब से है इस तरह कुल 9 लीटर शराब जप्त किया गया और आबकारी विभाग और पुलिस विभाग के निगरानी में सुपुर्द कर दिया गया । इस तरह वाहन चेकिंग को चुस्त दुरुस्त करते हुए लोकसभा चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने में सभी विभाग के कर्मचारी अपने-अपने जिम्मेदारियों का पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए अपने-अपने कर्तव्य ड्यूटी को निभा रहे हैं। इस कार्य में सबल साय तिर्की, विनीत पाण्डेय और अन्य विभागों का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त रहा है !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow