मानदेय की मांग को लेकर वैक्सीन वाहकों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन....

May 10, 2024 - 16:12
 0  37

 वैक्सीन वाहकों के मानदेय भुगतान को लेकर कलेक्टर ने सीएमओ को फोन कर दिया निर्देश......

संवाददाता :- दीपक गुप्ता.....✍️

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

सूरजपुर :- जिले के वैक्सीन वाहकों ने पाँच माह से बकाया मानदेय की मांग को लेकर प्रदेश संगठन सचिव विकास दास व सरगुजा संभाग प्रभारी अकरम खान के अगुवाई में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है सौपे गये ज्ञापन मे वैक्सीन वाहकों ने उल्लेख किया है कि हमारे सूरजपुर जिले में कार्यरत टीका संगवारी (वैक्सीन वाहक) जो कि सभी उपस्वास्थ्य केन्द्र एवं आंगनबाड़ी में वैक्सीन पहुंचाने का कार्य करते हैं, जिसका भुगतान हमें माह - जनवरी से नहीं किया गया, जिसके एवज में हमने सूरजपुर, भैयाथान, प्रेमनगर, ओड़‌गी, प्रतापपुर एवं रामानुजनगर ब्लॉक के वैक्सीन वाहको द्वारा अपने-अपने खण्ड चिकित्सा अधिकारी को आवेदन द्वारा जानकारी दिया गया और कार्य करने में असमर्थता जताई गई जिसके बाद भी हमें भुगतान नहीं दिया गया, और कहा जाता है कि हमारे पास भुगतान के लिए फंड में राशि ही नहीं है। जिसके कारण हमें अपना भरण पोषण करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वैक्सीन वाहकों ने जल्द से जल्द मानदेय दिलवाने की माँग की है ।

कलेक्टर ने दिया सीएमओ को निर्देश :- जैसे ही जिले के कलेक्टर रोहित व्यास को वैक्सीन वाहकों का आवेदन प्राप्त हुआ वैसे ही उन्होंने वैक्सीन वाहकों के समक्ष ही फोन कर सीएमओ डाँ. आर. एस. सिंह को तत्काल भुगतान कराने हेतू निर्देशित किया है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow