लाखों रुपये लागत के सोलर पंप खराब पेयजल के लिऐ दर - दर भटक रहे ग्रामीण.....

May 10, 2024 - 19:49
 0  17

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क.......

संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

 सूरजपुर :- भैयाथान विकासखंड अंतर्गत क्रेडा ऊर्जा विभाग द्वारा लाखों रुपए की कीमत के सोलर पंप गांवो में लगाए गए हैं, जो बीते कई महीनों से खराब हैं। सोलर पंप के बंद होने से ग्रामीण क्षेत्रों के पारा टोला मोहल्ला में पेयजल आपूर्ति सहित संचालित नल-जल योजना भी बंद हो गई है। ग्रामीणों को पेयजल के लिए अब दर-दर भटकना पड़ रहा है।कई स्थानों पर मजबूरन ग्रामीण ढोढ़ी का पानी पीने विवश हैं। ग्रामीणों ने अकार्यशील सोलर पंपों को सुधारने की मांग विभाग से की है लेकिन विभाग द्वारा सुधार हेतु कोई पहल नहीं की गई है। दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए सौर चलित ड्यूल पंप संयंत्र किसी वरदान से कम नहीं है। लेकिन विकासखंड के करीब एक दर्जन से अधिक सोलर पंप बीते कई महीनों से बंद पड़े हैं। इस वजह से क्षेत्र के पारा , टोला - मोहल्ला के रहवासियों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की शिकायतों के बाद भी कंपनी खराब सोलर पंपों में सुधार कार्य नहीं करवा रही है। ऊर्जा विभाग की क्रेडा कंपनी ने सोलर पंप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी को पांच साल तक इसका मेंटेनेंस करना होता है। ज्यादातर पंप पांच वर्ष से अधिक के हो गए हैं इसलिए सोलरपंप खराब होकर बंद पड़े हैं। इनकी गारंटी समयावधि भी खत्म हो चुकी है। कारण जो भी हो लेकिन इस तपती गर्मी के साथ क्षेत्र में घटते भूजल जहां परेशानी का सबब बना हुआ है तो वहीं खराब पड़े सौर ऊर्जा चलित पंप के कारण भीषण पेयजल संकट की स्थिति गहरा गई है। ग्राम पंचायत सांवारांवा के सरपंच धनेश्वर सिंह बताते हैं कि पहरीपारा में लगभग दो महिने से सोलर पंप खराब पड़ा है। उस मोहल्ले के 30 घर के ग्रामीण अब ढोंढ़ी का पानी पीने मजबूर हैं।वहीं बांध पारा में नल में पानी नहीं पहुंच पाता है। सोलर पंप से सप्लाई लाईन में खराबी होने के कारण बांधपारा के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति छह माह से बंद है। ग्राम दरीपारा निवासी अभय गुप्ता बताते हैं कि लगभग 1 वर्ष से झमनपारा व कोइर पारा में सौर उर्जा चालित पंप खराब है।जिससे एक किलो मीटर दूर से ग्रामीण पानी लाकर पी रहे हैं। ग्राम पंचायत गोविंदगढ़ के सरपंच रूपनारायण सिंह बताते हैं कि खैरपारा में दो माह से सोलर पंप खराब होने के कारण पेयजल सप्लाई बंद है। क्रेडा कंपनी के कर्मचारी कभी सुधारने नही आए हैं। परसिया के ग्रामीणों ने बताया कि स्टार्टर व पंप खराब हो गया है जिसे पंप आने पर बदले जाने की बात कही थी लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी स्थिति ज्यों का त्यों है। जबकि इसकी शिकायत विधायक सहित उच्च अधिकारियों से की गई लेकिन कुछ नही बदला जिसके कारण ग्रामीण ढोढ़ी के पानी से प्यास बुझा रहे हैं। ग्राम पंचायत बंजा के दो मोहल्ले शारदापारा, डबरीपारा में नलजल योजना संचालित करने सोलर पंप लगाया गया था जो बीते कई महीनों से बंद हैं।इसके कारण रहवासियों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। ग्राम करौंदामुड़ा के सरपंच सत्यनारायण सिंह ने बताया कि ऊपर पारा में लगा सोलर पंप बीते छह माह से बंद पड़ा है।तो वहीं पंचायत भवन के समीप लगा पंप एक में बंद हो जाता है। पंप को एक बार देखने के बाद क्रेडा के कर्मचारी दोबारा गांव लौटकर नहीं आए। 

ग्राम पंचायत बस्कर के सरपंच ललिता सिंह बताती हैं कि नागमुडा में स्कूल के बगल में लगे सौर ऊर्जा चालित पंप लगभग साल भर से खराब पड़ा हुआ है सूचना देने के बाद भी उसे आज तक सुधार नहीं गया जबकि स्कूली बच्चे भी यही से पानी पीते हैं। हालांकि अभी स्कूल बंद है। यहां के सोलर ड्यूल पंप हैं बंद :-भैयाथान ब्लॉक के ग्राम पंचायत बड़सरा के कुम्हारपारा, ग्राम बसकर के नागमुड़ा,ग्राम पंचायत बांसापारा के देवालय के समीप लगा पंप दो महीने से खराब, बंजा के शारदापारा, डबरीपारा व खालपारा, करौंदामुड़ा के ऊपरपारा, दनौली खुर्द के देवांगन व देवालय पारा,खड़गंवा के माझा पारा, दरीपारा के झम्मनपारा व कोईरपारा, सांवारांवा के पहरी पारा व बांधपारा,गोविंदगढ़ के खैरपारा सहित कई अन्य ग्राम पंचायतों में सोलर पंप खराब पड़े हुए हैं। कई सोलर पंप तो साल भर से खराब हैं, जिन्हें अब तक नहीं सुधारा गया है।जिससे पेयजल आपूर्ति बंद है। वहीं इस संबंध में क्रेडा विभाग के एसडीओ जे. आर सांडे ने पत्रकारों से कहा कि विभाग द्वारा निरंतर मेंटेनेंस किया जा रहा है जो सुधारने योग्य सोलरपंप हैं उन्हें तत्काल मरम्मत कार्य कराकर ठीक कराया जाता है। लेकिन जहां सोलर पंप संयंत्र खराब हो गए हैं तो ऐसे स्थानों हेतु नए पंप की आवश्यकता होती है।अभी नए पंप नही है। आते ही लगा दिया जाएगा। कहां-कहां पंप खराब है पूछने पर उन्होंने कहा कि आप सूची भेजिएगा, जाँच कर ठीक किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow