आंधी - तुफान ने मचाया कोहराम कई घर हुऐ क्षतिग्रस्त....

May 11, 2024 - 21:26
May 12, 2024 - 00:15
 0  34

जगह - जगह गिरे बिजली के खंभे और लोगों के उजड़े आशियाने....

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क.... 

संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

सूरजपुर :- जिले मे बीते दो दिनों से मौसम ने करवट बदली  है जहा एक ओर आंधी तूफान से जनजीवन प्रभावित हुआ है वही जिले के अधिंकाश हिस्से में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है बीते कल और आज दोपहर मे आये तेज आंधी तूफान से कई लोगों के आशियाने उजड़ गये पेड़ों की डगालिया टुट कर विद्युत खंभों पर गिर गई जिससे विद्युत आपुर्ति बाधित हुई है जिसे बहाल करने के लिऐ विभाग के अधिकारियों - कर्मचारी कड़ी मशक्त कर रहे हैं

भैयाथान सब स्टेशन का सबसे लंबा फिडर है केवरा :- सब स्टेशन भैयाथान का केवरा फिडर काफी लम्बा है इस फिडर मे फाल्ट होने पर विभाग के कर्मचारियों को फाल्ट ढुढने मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । बताया जाता है कि विद्युत भार और लंबी दूरी को कम करने के लिऐ केवरा फिडर अंतर्गत बड़सरा मे तत्कालीन काग्रेंस सरकार के कार्यकाल में सब स्टेशन बनाया जाना प्रस्तावित था । समय बीतता गया और 2023 के विधानसभा चुनाव में सरकार भी बदल गई । स्थानीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर आता उससे पहले लोकसभा चुनाव का विगुल बज उठा । बाद इसके यह देखना दिलचस्प होगा की छत्तीसगढ़ की नई सरकार की और पुर्व मे प्रस्तावित विद्युत  सब स्टेशन की मांग पुरी होती है या फिर जैसे वर्तमान मे चल रहा है वैसे ही चलता रहेगा ।

प्राकृतिक ने ढाया एसा कहर कि लोगों के उजडे आशियाने :- लगातार दो दिनों तक आंधी - तुफान ने एसा कहर ढाया कि लोगों के छप्पर , सिमेंट - टीन की सीट उड़ कर दुर फेका गई खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर नही है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow