31मई तक केवाईसी, नहीं तो बंद होगा गैस कनेक्शन

May 12, 2024 - 13:07
 0  299
31मई तक केवाईसी, नहीं तो बंद होगा गैस कनेक्शन

सारंगढ़: इंडेन गैस ने अपने सभी ग्राहकों का आधार बेस्ड ई-केवाईसी करने के लिए 31 मई तक का लक्ष्य रखा है। इस संबंध में सभी वितरकों को लक्षित समय सीमा के भीतर सब्सिडी का लाभ उठा रहे ग्राहकों का ई-केवाईसी करवाने के संबंध में आखिरी निर्देश जारी किए गए हैं। सारंगढ़ जिले के एलपीजी वितरकों ने बताया कि यह गतिविधि पिछले 5 महीने से लगातार चल रही हैं। इसके लिए अंतिम तिथि की घोषणा कभी भी हो सकती है। इसलिए सब्सिडी प्राप्त करने के लिए गैस उपभोक्ता ई-केवाईसी समय रहते अवश्य करवा लें। यदि ग्राहक केवाईसी नहीं करवाते हैं तो वो सब्सिडी के लाभ पाने से वंचित रह सकते हैं या फिर कनेक्शन बंद हो सकता है। बहुत से ऐसे ग्राहक है जिनकी मृत्यु हो चुकी हैं ऐसे में उनके नॉमिनी कनेक्शन को अपने नाम पर करवाकर वे लोग भी ई केवाईसी करवा सकते हैं। चूंकि यह गतिविधि सब्सिडी प्राप्त करने वाले ग्राहकों की विशुद्ध पहचान करने के लिए अति आवश्यक है। इसके लिए पेट्रोलियम मिनिस्ट्री द्वारा प्रत्येक राज्य की समीक्षा की जा रही है। उपभोक्ता (जिनके नाम से गैस कनेक्शन पंजीकृत है) अपने गैस एजेंसी पर स्वयं पहुंचकर फिंगर लगाकर अधार ई-केवाईसी कर सकते हैं। इसके कनेक्शन के आधार जारी हुए लिए किसी भी कागज या शुल्क कोई जरूरत नहीं है। कंपनी ने जनहित में यह जानकारी दी है ताकि लोग जल्द से जल्द केवाईसी करवा लेवे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow