तेज आंधी तूफान और बारिश ने मचाई एसी तबाही आम पेड़ की डगाल गिरने से महिला की मौत एक बैल ने भी गवाई जान.....

Jun 14, 2024 - 22:02
 0  37

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सूरजपुर :- जिले के ओड़गी विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत पकनी करौटी में आज दोपहर तेज आंधी तूफान व बारिश से जान माल की भारी हानि हुई है । मिली जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिले के ओड़गी विकास खंड अन्तर्गत गांव पकनी में आज दोपहर आये तेज आंधी तूफान से एक महिला के ऊपर आम पेड़ का डंगाल गिरने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई ।

 बताया जा रहा है कि गांव पकनी के बाजार पारा मोहल्ले में रहने वाली गाँगी पैकरा उम्र लगभग 50 वर्ष आम बीनने गई हुई थी तभी एकाएक तेज आंधी तूफान से आम पेड़ की डाली उसके ऊपर गिर गया और महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जिसकी सूचना चेंद्रा पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंच कर आगे की कार्यवाही कर रही है

इसी प्रकार जिले के करौटी बी में तेज आंधी तूफान से एक बैल की भी मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी अनुसार गांव करौटी बी के शिवलोचन प्रजापति का बैल तेज आंधी तूफान से उड़ रहें सीट की चपेट में आ गया और बैल की मौत हो गई क्षेत्र में इस आंधी तूफान तुफान से भारी जान माल का नुकसान होना बताया जा रहा है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow