अशोका पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन
सारंगढ़ । स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।कार्यशाला का शुभारंभ माता सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पूजा-अर्चना के साथ किया गया।कार्यशाला के स्पीकर के रूप में मान. श्री टूना बिसवाल एवं मान. श्री दिलीप कुमार मिश्रा जी थे। विद्यालय के छात्राओं ने सुमधुर सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की प्रस्तुति दी ।प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रथम दिवस में कैपेसिटी बिल्डिंग के अंतर्गत एक्सपेरिएंसल लर्निंग विषय पर वृहद रूप से चर्चा की गई। इस कार्य शाला में सर्वोदय पब्लिक स्कूल चंद्रपुर, चंद्रहासिनी विद्यापीठ चंद्रपुर, ओ.पी. जिंदल स्कूल रायगढ़, मोना मार्डन स्कूल बरमकेला,साधुराम विद्यापीठ रायगढ़, मोना मार्डन स्कूल सारंगढ़ एवं अशोका पब्लिक स्कूल सारंगढ़ के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भाग लिया है।यह कार्यशाला 29 जुलाई से 30 जुलाई 23 तकआयोजित है।कार्यशाला का आज प्रथम दिवस सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
What's Your Reaction?