शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ में शाला प्रवेशोत्सव का हुआ गरिमामय आयोजन 

Jun 26, 2024 - 15:02
 0  20
शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ में शाला प्रवेशोत्सव का हुआ गरिमामय आयोजन 

शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़, पूर्व माध्यमिक शाला एवं हाईस्कूल चांदमारी रायगढ़ में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम सहायक जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.के. स्वर्णकार, संकुल प्राचार्य श्रीमती दीप्ति अग्रवाल, वार्ड पार्षद श्रीमती रंजना कमल पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जिला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा श्रीमती शोभा शर्मा,विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री पूर्णानंद शर्मा एवं समिति के सदस्यगण, पालकगण तथा शालेय परिवार की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।

           सर्व प्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजा -अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ।

           मंचासीन अतिथियों का स्वागत शाला परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ से किया गया। तत्पश्चात् मंचासीन अतिथियों ने नवप्रवेशी बच्चों को रोली -तिलक लगाकर एवं पुष्प - वर्षा कर उनका स्वागत करते हुए उन्हें पाठ्य-पुस्तक, गणवेश, लेखन - सामग्री, चाकलेट आदि प्रदान किए।

       इस पावन दिवस पर मंचासीन अतिथियों के हाथों से शाला में विगत शैक्षणिक सत्र में अपनी कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त मेधावी विद्यार्थियों को भी प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया एवं उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही सभी विद्यार्थियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया गया।

       मंचासीन अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बच्चों को शाला में प्रवेश, ठहराव, नियमित उपस्थिति, सामुदायिक सहभागिता, स्वच्छता एवं अनुशासन के साथ -साथ उनके समग्र सर्वांगीण विकास हेतु पालकों एवं शिक्षकों को समन्वय एवं सामंजस्य स्थापित कर कार्य करने हेतु प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की भूरि -भूरि प्रशंसा की।

         बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन की शानदार व्यवस्था शालेय परिवार व मध्याह्न भोजन संचालन- कर्ता द्वारा की गई। सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती शोभा शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को केला वितरण किया गया। आगंतुकों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।

        कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक, शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ द्वारा ओज पूर्ण ढंग से किया गया एवं श्रीमती दीप्ति अग्रवाल प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल चांदमारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

         कार्यक्रम में शालेय परिवार की सहभागिता रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow