वैकल्पिक वैक्सीन वितरण कार्यकर्ता संघ के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से की मुलाकात सौपा मांग पत्र....

Jun 26, 2024 - 16:08
 0  26

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सूरजपुर / बिश्नामपुर :- वैकल्पिक वैक्सीन वितरण कार्यकर्ता संघ और छग संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ द्वारा दो सूत्रीय मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगों से अवगत कराया है। कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को उनके निवास वीरपुर में मुलाकात करके संघ द्वारा सौंपे ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि ही विधानसभा चुनाव में पत्र जारी करके भाजपा को खुला समर्थन दिया गया। था। ज्ञापन में यह मांग की गई है कि वैक्सीन वाहक पिछले 11 वर्षों से लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत विभिन्न योजना क्रमशः नियमित टीकाकरण, मिशन इन्द्र धनुष, में पल्स पोलियो, मिजल्स रूबेला एवं कोविड काल में कोविड वैक्सीनेशन में वैक्सीन स्वास्थ्य केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में पहुंचाने का कार्य स्वयं के साधन से करते हैं। वैक्सीन वाहक कर्मचारियों द्वारा पूरी ईमानदारी से कार्य को करके शासन की योजनाओं को सफल बनाने कार्य किया जाता है।

मितानिन लोगों को जिस तरह से प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त कल्याण निधि योजना बनाई गई है, उसी प्रकार वैक्सीन वाहकों के लिए भी वैक्सीन वाहक कल्याण निधि योजना बनाई जाए। साथ ही जिस तरह से पिछले दिनों मितानिनों के वेतन में वृद्धि की गई है, उसी प्रकार वैक्सीन वाहकों का भी वेतन निर्धारित करते हुए एकमुश्त मानदेय दिया जाए। जिस प्रकार दैनिक श्रमिकों को बिना नियुक्ति पत्र के विभिन्न विभागों में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कार्य पर रखा जाता है। उसी तर्ज पर जॉब दर से हटाकर दैनिक श्रमिक श्रमायुक्त दर, कलेक्टर दर का श्रमिक घोषित करते हुए स्वास्थ्य विभाग में मर्ज किया जाए। संघ द्वारा मांग किया गया है कि दो सुझाव में से पहला सुझाव जो कि वेतन निर्धारण एवं वेतन वृद्धि का है, पर मितानिनो की तरह तत्काल दिया जाए और दूसरी सुझाव पर विचार कर प्राथमिकता तय करते हुए किया जाए। विकास दास सरगुजा संभाग प्रभारी अकरम खान, जिला सदस्य दलेश्वर राजवाड़े ने आज कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से मुलाकात के दौरान यह भी अवगत कराया है कि छत्तीसगढ़ वैकल्पिक वैक्सीन वितरण कार्यकर्ताओं को पिछले 6 महीने से वेतन नहीं मिल सका है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जब विभागीय अधिकारियों से संपर्क किया गया तब अधिकारियों द्वारा जवाब दिया गया कि राज्य सरकार द्वारा राशि जारी नहीं किए जाने की वजह से वेतन वितरण नहीं किया जा सका है। जिस पर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने तत्काल स्वास्थ्य मंत्री व सीएमओ सूरजपुर से फोन करके इस विषय पर जल्द कार्यवाही करने की बात कही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow