एथनॉल लोड़ टैंकर ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर हादसे मे चालक सहित साथी की मौत....

Jun 27, 2024 - 21:49
Jun 27, 2024 - 22:37
 0  23

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क.....

संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

  सूरजपुर:- जिले के भटगांव क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मसान नाले के समीप गुरुवार देर शाम 6:00 बजे एथनॉल लोड़ टैंकर और मोटरसाइकिल की जबरजस्त भिडंत हो गयी जिसमे मोटरसाइकिल चालक और सवार की मौत हो गई । मिली जानकारी के मुताबिक जिले के भटगाँव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम दुरती निवासी मोहम्मद इमरान पिता समयजान जाति मुसलमान उम्र 29 वर्ष व साथी उत्तम चौधरी पिता देवसराय चौधरी उम्र 27 वर्ष ग्राम पोड़ी निवासी के साथ मोटरसाइकिल से जरही से अपने घर दुरती जा रहे थे। मोटरसाइकिल जब मसान नाले के सकरे पुल के पास पहुंची। तब मसान नाले के पास क़रीब शाम 6बजे बनारस की ओर से केमिकल लेकर टैंकर आ रही थी टैंकर क्रमांक KA51AH4515 अंबिकापुर की ओर टैंकर तेज रफ्तार व पुल के पास ढलान होने की वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गयी। तेज रफ्तार की वजह से टैंकर पुलिया में जा घुसी और टैंकर ने बाइक सवारों को बुरी तरह से ठोकर मार दी। वहीं टैंकर अनियंत्रित होकर पुल के किनारे बनी ईंट की रेलिंग को तोड़ते हुए नाले के नीचे गिर गई । जहां इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक इमरान की मौक़े पर ही मौत हो गयी तो वही बाइक सवार उत्तम को इलाज के लिए अंबिकापुर ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया । 

मोटरसाइकिल चालक पत्नी के जन्मदिन के लिए लेने गया था समान खुशियाँ बदली मातम मे :- जानकारी के मुताबिक बाइक चालक मोहम्मद इमरान की पत्नी का गुरूवार को जन्मदिन था। जरही बाजार से जन्मदिन मनाने के लिए सामान लेने गया था वे शाम करीब 6.00 बजे वापस दुरती जाने के लिए निकले थे। कि प्रतापपुर तरफ से आ रही लोड टैंकर का चालक तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जरही मशान नाला के पास जरही तरफ से आ रही मोटरसाइकिल के चालक मोहम्मद इमरान खान तथा उत्तम चौधरी को ठोकर मार दी इस हादसे में इमरान का हाथ कट गया तथा सिर भी फट गया। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टैंकर की टक्कर से पीछे बैठा उत्तम चौधरी पुलिया के नीचे गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर जब वहा के ग्रामीण पहुँचे और उनके साथ उत्तम चौधरी के परिवार जन भी पहुँचा और उन्होंने उत्तम चौधरी को ढूँढने पर नीचे गिरा हुआ पाया और उत्तम को पानी से निकालकर उसे लेकर उसके परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद भटगांव पहुंचे, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। अंबिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाते समय सोनगरा के पास उत्तम चौधरी की भी मौत हो गई।

टेंकर मे 40000 लीटर भरा था एथनॉल :- प्रत्येक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी एथनॉल से पूरी भरी हुई थी जो कि ईगल लॉजिस्टिक कंपनी की थी और गाड़ी टैंकर क्रमांक KA 51 AH 4515 की क्षमता 40000 लीटर जिसे दूसरे क्षेत्र में ले जाया जा रहा था। टैंकर चालक भी हुआ बुरी तरह चोटिल :- हादसे में टैंकर चालक बिहार निवासी शशि रंजन यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गया। टैंकर नाले में गिरने से टैंकर चालक के सिर पर चोटें आई हैं। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।

मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने किया देर शाम चक्का जाम :- घटना से आक्रोशित मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने घटनास्थल मसान नाले पर चक्काजाम कर दिया। मृतक के परिजन समयजान, अख्तर, इखलाख खान, अब्दुल खान व अन्य सड़क पर चक्का जाम किये थे ।करीब दो घंटे तक अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाइवे बंद रहा। मौके पर पहुंचे भटगांव तहसीलदार शिवनारायण राठिया ने परिजनों को 25 हजार रुपए सहायता राशि दी ।सहायता राशि प्राप्त कर आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम समाप्त किया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow