सरगुजा झण्डा मानस महोत्सव ग्राम बतरा मे हुआ 24वां आयोजन, 82 मण्डलियों की हुई सहभागिता.....

Mar 1, 2024 - 21:50
 0  14

ग्राम दतिमा मे होगा 25 वां आयोजन... 

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सूरजपुर / भैयाथान :- सरगुजा झण्डा माघ पूर्णिमा 24वां वार्षिक श्री रामचरित मानस गायन वादन प्रतियोगिता का भैयाथान विकासखंड के ग्राम बतरा मे तीन दिवसीय आयोजन  संपन्न हुआ, कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा पूजा अर्चना व अतिथि स्वागत के साथ 24 फरवरी को किया गया, प्रथम दिवस मे कुल 26 मण्डलियों की सहभागिता रही, जिसमें प्रथम स्थान पर गोस्वामी मानस मण्डली सोरंगा , द्वितीय नवयुवक मानस मण्डली सरभोका, तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से जय श्री राम मानस मण्डली करवां, बाबा बच्छराज कुंवर मानस मण्डली गोरगी, व तुलसी मानस मण्डली करौंदामुडा प्राप्त हुआ, कार्यक्रम के द्वितीय दिवस मे कुल 24 बाल, बालिका व महिला मण्डलीयों की सहभागिता मे शिव शक्ति बाल मण्डली सावांरावा प्रथम, हंसपुत्र बाल मण्डली देव धाम खोपा द्वितीय व हरिओम बाल मण्डली तुम्बीबारी पुटा तीसरे स्थान पर रही वहीं सरस्वती बालिका मण्डली घुघरा प्रथम, राधाकृष्ण बालिका मण्डली पंडरी द्वितीय तथा नव दुर्गा बालिका मण्डली लेडुवा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, महिला मण्डली मे मा दुर्गा महिला मण्डली खरवत चेरवापारा को प्रथम,मा संतोषी उपासना महिला मण्डली स्कूल पारा पीपरा को द्वितीय एवं जागृति महिला मण्डली खोंड कै तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, आयोजन के अंतिम दिवस शामिल 32 मानस मण्डलीयों मे ओंकारेश्वर मानस मण्डली गंगोटी प्रथम , हरिओम मानस मण्डली सलगवां कला, सोनहत द्वितीय तथा प्रगति मानस मण्डली रनई व अमर मानस मण्डली करजी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, आयोजन समिति के द्वारा प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त मण्डलियों को क्रमशः मानस मण्डली 7100, 5100 व 3100 महिला मण्डली 7100,5100,व 3100 ,बाल मण्डली 4100 ,3100, व 2100 बालिका मण्डली 4100,3100 व 2100 नगद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया ।

वहीं सभी मण्डलियों को सांत्वना पुरस्कार व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया, तथा आगामी 25वां आयोजन को रजत जयंती के रूप मे मनाने कि निर्णय लेते हुए सर्वसम्मति से सूरजपुर जिले के ग्राम दतिमा को सरगुजा झण्डा प्रदान किया गया, इस दौरान ग्राम दतिमा समिति द्वारा गाजे बाजे के साथ झण्डा प्राप्त किया, वहीं आयोजन समिति व उपस्थित माता बहनों ने भाव विभोर होकर नम आंखों से झण्डे की विदाई की गई, निर्णायक मण्डल मे ददई राम कुशवाहा, रामभरोष देवांगन, सुखदेव पटेल, निवासचंद्र कुशवाहा , हरिनारायण दुबे, रामलाल काशीपुरी, प्रमोद राजवाडे, भजनलाल राजवाडे, रामप्रताप राजवाडे, रूद्रप्रताप राजवाडे, टेमनारायण राजवाडे, व रामधारी राजवाडे, गणेश राजवाड़े,शामिल रहे, उक्त तीन दिवसीय कार्यक्रम मे समिति संरक्षक भटगांव विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक पारसनाथ राजवाडे प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े पुर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा पुर्व मंत्री अमरजीत भगत ददई राम कुशवाहा मार्गदर्शक, रामभरोस देवांगन झण्डा समिति अध्यक्ष , रामलाल काशीपुरी उपाध्यक्ष, हरिनारायण दुबे सचिव , निवासचंद्र कुशवाहा प्रवक्ता, कुंजलाल यादव प्रवक्ता, सुभाष राजवाडे , मानिक चंद गुप्ता, लक्ष्मी जायसवाल, हीरालाल राजवाड़े, पवनसाय, हीरालाल , विश्वनाथ ठाकुर, उमेशचंद गुप्ता, अशोक मिश्रा, तुलसी राम राजवाड़े, रविशंकर राजवाड़े, विश्वनाथ राजवाड़े, राम प्रसाद राजवाड़े, ओमप्रकाश राजवाड़े , सूरज गुप्ता नगर अध्यक्ष भटगांव, प्रदीप राजवाड़े, मुकेश अग्रवाल, सुखलाल बैगा सरपंच खोपा, संतलाल प्रजापति, लालजी राजवाड़े, देवी चरण सिंह सरपंच धरतीपारा, आनंद सिंह आरमो, बतरा क्षेत्र की जनपद सदस्य फूलकेली मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत बतरा सावित्री आरमो व समिति का सानिध्य प्राप्त हुआ वही आयोजन समिति मे रामधारी राजवाडे अध्यक्ष आयोजन समिति, छत्तरसाय उपाध्यक्ष, राजू राजवाड़े सचिव, चंद्र सिंह कोषाध्यक्ष, हुकुम साय राजवाड़े सह कोशाध्यक्ष, गणेश राम संगठन मंत्री, तालकेश्वर दास सह संगठन मंत्री, शंभू राजवाड़े, जगदीश राजवाड़े, लल्लू राम राजवाड़े, भानु राजवाड़े, प्रोहित राजवाड़े, दुर्गेश राजवाड़े, आशुतोष राजवाड़े, कुमार साय, प्रियांशु राजवाड़े, हिमांशु राजवाड़े, मानदेव राजवाड़े,कुलदीप राजवाड़े, लालचंद राजवाड़े, नानराम राजवाड़े भोजनालय प्रभारी, खष्टिका प्रसाद, भजन राम राजवाड़े, खुलेलाल राजवाड़े, श्रीलाल देवांगन, ताराचंद देवांगन, लक्ष्मी मानिकपुरी, बोधनराम, ठाकुर प्रसाद , टिकम राम, कोमल राम , गंगाराम, जय मां शारदा महिला मंडली बतरा से सुनीता राजवाड़े , सम्पत्ति राजवाड़े, शशि राजवाड़े, पार्वती राजवाड़े, चंद्रमनी राजवाड़े, कुन्ती राजवाड़े, लता देवांगन, कलेश्वरी वैष्णव, भुनेश्वरी राजवाड़े, ललिता राजवाड़े भोजनालय सेवा में मातृशक्ति सुन्दरी बाई, मिला बाई, लखपेत बाई, देवन्ती राजवाड़े, लुकेश्वरी वैष्णव, हेमलता राजवाड़े, शान्ती राजवाड़े, केशरी राजवाड़े, रीना राजवाड़े, धनेश्वरी राजवाड़े, गीता राजवाड़े, कलेश्वरी राजवाड़े, इन्जोरिया राजवाड़े, मानकी राजवाड़े, निकिता राजवाड़े, करिश्मा राजवाड़े, रेशमी राजवाड़े, सविता राजवाड़े, रितु राजवाड़े, मधुमिता राजवाड़े, संध्या राजवाड़े, पूजा राजवाड़े, महेन्द्र देवांगन, चंदन दास, अजय दुबे पुजारी, चंदन स्वागत में कु. बेबी राजवाड़े, कु.प्रतिज्ञा राजवाड़े, कु.सीमा राजवाड़े, कु. सोनिया राजवाड़े, कु.मोनिका राजवाड़े, कु. दिलेश्वरी राजवाड़े, कु. उमा राजवाड़े, , लालचंद राजवाड़े ,रमेश देवांगन, भूपेन्द्र राजवाड़े, योगेश राजवाड़े, अवधेश राजवाड़े, लक्ष्य देवांगन, रोहित राजवाड़े, गिरजा राजवाड़े, जय सियाराम मानस परिवार के सभी सदस्य तथा ग्राम पंचायत बतरा के समस्त ग्रामवासी सक्रिय रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow