कांग्रेस का देशविरोधी चेहरा उजागर - डॉ दिनेश

Jun 30, 2024 - 14:54
 0  69
कांग्रेस का देशविरोधी चेहरा उजागर - डॉ दिनेश

सारंगढ़ भटगांव । बिलाईगढ़ विधान सभा के डॉ दिनेश जांगड़े ने सेम पित्रोदा को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पर पुनः बहाल किए जाने पर तीखा हमला बोला है। डॉ जांगड़े ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान विरासत टैक्स लगाने, रंगभेद आदि से जुड़े बयानों के मद्देनजर राहुल गांधी के सलाहकार पित्रोदा को हटाया गया था, लेकिन अपने इस फैसले से पलटकर कांग्रेस नेतृत्व ने यह स्पष्ट कर दिया है कि - उनके लिए देश के लोग नही सैम अंकल प्राथमिकता रखते है। पित्रोदा की बहाली ने कांग्रेस की उस विकृत राजनीतिक मांनसिकता को भी साफ कर दिया है कि - विरासत टैक्स, रंगभेद जैसे बयान कांग्रेस की सोची समझी साजिश रण नीति के तहत दिए गए, और विवाद के चलते वोट बैंक के डैमेज कंट्रोल के लिहाज से पित्रोदा को हटाने का काम किया लेकिन अब यह आईने की तरह साफ हो गया है की बयान कांग्रेस के अधिकारिक स्टैंड ही है। 

डॉ दिनेश ने कहा कि- कांग्रेस के तमाम बयान बहुत ही सोचे समझे होते है , ताकि समाज में अलगाव और घृणा फैले। ये बयान चुनावी नफे नुकसान को ध्यान मे रखकर दिए जाते है, फिर दिखावे के लिए कार्रवाई करने के बाद निर्लज्जता पूर्वक उसे उस पद पर बहाल किया जाता है। जांगड़े ने कहा कि - पित्रोदा की तरह ही, जज बनने का झांसा देकर दुष्कर्म करते कैमरे मे कैद हुए अभिषेक मनु सिंघवी को प्रवक्ता पद से हटाने के बाद फिर उन्हें प्रवक्ता बना दिया गया। कां. के ये राजनीतिक फैसले देश की गरिमा, लोकतांत्रिक व सामाजिक मर्यादा पर गहरी चोट करने वाले है, जिसकी जितनी निंदा की जाए, कम ही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow