विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर युवक कांग्रेस ने घेरा विद्युत विभाग कार्यालय....

Jul 5, 2024 - 12:10
Jul 5, 2024 - 12:12
 0  11

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क.....

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

 सूरजपुर / भैयाथान ! बिजली की लचर व्यवस्था को देखते हुऐ बीते गुरुवार को ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के अगुवाई एवं सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक शांतनु सिंह एवं मीडिया प्रभारी ब्लॉक कांग्रेस भैयाथान आशीष प्रताप सिंह के नेतृत्व में भैयाथान युवक कांग्रेस के द्वारा बार बार बिजली कटौती को लेकर विद्युत विभाग कार्यालय करकोटी का घेराव किया गया । पिछले कुछ दिनों से भैयाथान क्षेत्र में लगातार विद्युत विभाग द्वारा लाइट की बेवजह कटौती की जा रही है जिससे किसानों को बिजली कटौती से भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है किसान समय पर अपना खेती किसानी नही कर पा रहे हैं जिसकी वजह से धान की फसल को नुकसान उठाना पड़ सकता है । और लाइट नियमित रूप से नहीं होने के कारण आम जनता परेशान है जिसको देखते हुवे प्रदेश युवक कांग्रेस के आदेशानुशार भैयाथान के करकोटी स्थित विद्युत विभाग के सब स्टेशन का घेराव किया गया साथ ही कार्यपालिक दंडाधिकारी के नाम ज्ञापन सौप कर विद्युत व्यवस्था में सुधार करने की मांग की गई वहीं युवक काग्रेंस के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो युवक कांग्रेस आने वाले दिनों में आंदोलन के लिए तैयार है ,इस दौरान युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, राहुल सिंह ,विनय पावले ,विनय पैकरा देव सैनी कांता प्रसाद राजेश ,गोलू , विपेश , अभय जायसवाल सहित युवक कांग्रेस के कई कार्यकर्ता शामिल रहे। वही प्रशासन की तरफ से विद्युत विभाग के एई, जेई समय लाल बंजारे , तहसीलदार ,संजय राठौर थाना प्रभारी भैयाथान,सहित पुलिस प्रशासन एवं विद्युत विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे ।

इस संबंध में विद्युत विभाग भैयाथान के कनिष्ठ यंत्री समयलाल बंजारे ने पत्रकारों को बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बहुत अत्यधिक आंधी तूफान आया है जिस वजह से विद्युत विभाग के टावर पोल केबल इंसुलेटर भारी मात्रा में खराब हुए है साथ मे कई जगह पेड़ गिरने के कारण 33 केवी 11 केवी एल टी पोल व तार टूट गए थे जिनको बदलने में व नये पोल , केबल , इंसुलेटर लगाने के लिए समय समय पर कटौती किया जाता है जिससे शहरी क्षेत्रों के साथ साथ दूरस्थ अंचल में लाइन सही किया जा सके । इस सब समस्याओं में क्षेत्रवासियों व जनप्रतिनिधियों का भी विद्युत विभाग को भरपुर सहयोग मिलता है आने वाले दिनों में विद्युत आपूर्ति नियमित रूप से संचालित होगी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow