शासन को किसी मौत का इंतजार......

Aug 5, 2023 - 11:13
 0  111
शासन को किसी मौत का इंतजार......

सारंगढ़ - बिलाईगढ़ । अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ में कृषि कार्यालय का जीर्ण भवन में संचालन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

   प्राप्त समाचार के अनुसार अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ में संचालित वरिष्ठ कृषि अधिकारी कार्यालय काफी जीर्ण हो गया है । छत एवम दीवारों से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है अभी प्रदेश में चार पांच दिनों से जारी वर्षा से कार्यालय सभी तरफ से गीला हो गया है ऐसा कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है जहां पानी से गिला ना हुआ हो। अलमारी, टेबल ,कुर्सी ,पंखे ,सरकारी दस्तावेज ,कंप्यूटर सभी सामान असुरक्षित है।प्लास्टिक व फ्लेक्स से ढक कर काम चलाया जा रहा है ऐसा नहीं है कि यहां की समस्याओं से उच्च अधिकारियों को अवगत नहीं कराया गया ।लेकिन इस गंभीर समस्या पर कोई ठोस पहल आज तक नहीं हो सका ।वही कार्यालय सूत्रों के मुताबिक उक्त शासकीय भवन 5/7 वर्ष पूर्व ही जीर्ण हो गया है अनेकों बार शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जा चुका है अभी नवगठित जिले सारंगढ़ बिलाईगढ़ बनने के बाद जिले के नोडल अधिकारी ने दौरा कर यहां की गंभीर समस्या से अवगत हुआ था किंतु साल भर बाद भी इस पर कोई पहल नहीं हो पाया ।

   वरिष्ठ कृषि अधिकारी डी आर केसरवानी ने बताया कि कई बार शासन प्रशासन को स्थिति से अवगत कराया गया है किंतु समस्या यथावत बना हुआ है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी पी सी कुर्रे से संपर्क करने पर बताया कि उक्त भवन की मरम्मत के लिए राशि नहीं हैं विधायक की जानकारी में है नए भवन के लिए प्रस्ताव चला गया है लेकिन कब तक आएगा बता नहीं सकते। कृषि कार्यालय 5/7 वर्ष से जीर्ण शासन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow