पुल से तीन फीट ऊपर हुआ पानी, बारिश नही रुकी तो बाढ़ के आसार

Aug 4, 2023 - 20:21
 0  243
पुल से तीन फीट ऊपर हुआ पानी, बारिश नही रुकी तो बाढ़ के आसार

सारंगढ़-बिलाईगढ़। पिछले तीन रोज से रुक-रुक कर हो रही बारिश से नदी-नालों में पानी तेजी से बह रहा है। गांवों में पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है इस पर से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। लेकिन लोग जान की परवाह ना करते हुए नदी पार करने की लापरवाही कर रहे हैं। टिमरलगा क्षेत्र में लातनाला नदी में पुलिया के तीन फिट उपर पानी बह रहा। लोग जान जोखिम मे डालकर पुल पार कर रहे हैं। इस पुलिया के दोनों छोर पर प्रशासन की तरफ सुरक्षा को लेकर कोई खास प्रबंध नहीं किए गए हैं। मौके पर मौजूद कर्मचारी व अधिकारी महज बाढ का जायजा तक ही सिमट के रह गये हैं। कोई भी जवाबदार अधिकारी इन तेज बहाव मे पुल पार कर रहे लोगों को न तो रोक रहा और न ही समझाने की कोशिश कर रहा। शायद प्रशासन को कोई बड़े हादसे का इंतजार हो। फिलहाल लगातार बारिश और लातनाला के उपर बह रहे पानी से चंद्रपुर- बरमकेला मार्ग पुरी तरह बाधित है। इसी तरह अगर कुछ रोज मौसम का मिजाज बना रहा और बारिश लगातार होती रही तो सारंगढ़-रायगढ़ मुख्यमार्ग भी जल्द बाधित हो जाएगा। जिले के कुल 57 गांव बाढ़ प्रभावित में आते है। 

हालांकि जिला प्रशासन बाढ से निपटने पुरी तैयारी होने का दावा कर रही, लेकिन तेज बहाव में लोगों का इस तरह जान जोखिम में डालकर पुल पार करना और इस पर प्रशासन का मौन रहना बाढ और उसकी गंभीरता को ब्यां कर रही। मामले में जिले के बाढ़ राहत नोडल अधिकारी पीआर महेश्वरी ने बताया की जिले में अभी बाढ़ के हालात नहीं है। सिर्फ चंद्रपुर के पास लातनाला पुल से 3 फीट ऊपर पानी बह रही , जिसके कारण उस मार्ग पर आवागमन बाधित है। उन्होंने आगे बताया की क्षेत्र में अगर बाढ़ आती है, तो बाढ़ को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूर्ण है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow