कम खाद्यान्न आबंटन आने से बढ़ी हितग्राहियों की परेशानी संचालक ने खाद्य अधिकारी को लिखा पत्र....

Jul 10, 2024 - 23:52
 0  33

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क

संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

सूरजपुर / भैयाथान :- विकासखंड के शासकीय उचित मुल्य दुकान डबरीपारा गंगौटी मे कम आबंटन आने से हितग्राही परेशान हैं तो वहीं राशन संचालन ने संपुर्ण आबंटन जारी करने हेतू जिला खाद्य अधिकारी को पत्र लिखा है । संबंधित विभाग के अधिकारी को सौपे गये पत्र मे उल्लेख किया गया है कि शासकीय उचित मुल्य की दुकान डबरीपारा आईडी क्रमांक 3920116 मे माह जूलाई का खाद्यान्न आबंटन मात्र 8 क्युटल ही राशन संचालक को प्राप्त हुआ है । जिस कारण उसे हितग्राहियों को राशन वितरण करने मे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं हितग्राही भी आर्थिक संकट से जुझ रहे हैं जिसे देखते हुऐं पाण्डेय स्वयं सहायता समुह भैरव पारा (गंगौटी) के अध्यक्ष / सचिव सहित सदस्यों ने पुर्ण खाद्यान्न आबंटन की मांग की है । समुह के सदस्यों ने बताया कि पुर्ण खाद्यान्न आबंटन की मांग को लेकर कल गुरुवार को जिले के कलेक्टर से मुलाकात करेंगे । 

तकनीकी समस्या के कारण भंडारण मे लग रहा समय :- राशन संचालक ने बताया कि जिला खाद्य विभाग से संपर्क करने पर बताया जाता है कि तकनीकी समस्या के कारण माह जूलाई के चावल भंडारण मे समय लग रहा है बहरहाल यह समस्या कब तक बनी रहेगी । इस विषय पर अभी जानकारी अप्राप्त है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow