खोदी पहाड़ निकली चुहिया मामला गाताडीह सोसाइटी अपराध पंजीबद्ध

Jul 20, 2024 - 12:35
 0  691
खोदी पहाड़ निकली चुहिया मामला गाताडीह सोसाइटी अपराध पंजीबद्ध

सारंगढ़ अपेक्स बैंक सारंगढ मे शाखा प्रबंधक के रूप में पदस्थ साहू के द्वारा कलेक्टर सारंगढ बिलाईगढ छग के द्वारा अनावेदक शिवकुमार टण्डन, दिलीप टण्डन, ऑपरेटर राजेश रात्रे व बुंदराम जांगडे के विरूद्ध किसानों के खातो में फर्जी ऋण चढाकर उक्त राशि में से खाद को आहरित कर मार्केट में विक्रय करने तथा किसानों के खातो में फर्जी ऋण चढ़ा कर किसानो के साथ धोखा धडी करने का शिकायत जांच कलेक्टर महोदय के द्वारा दिये जाने पर शाखा प्रबंधक एस के साहू एवं हमराह 4 जांच अधिकारी के साथ किया जाकर उक्त अनावेदको के विरूद्ध धोखाधडी करना सिद्ध पाये जाने पर शाखा प्रबंधक अपेक्स बैंक सारंगढ को प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर समस्त कागजात जो पृष्ठ क्र 1 से पृष्ठ क्र 77 तक है मय सत्यापित शुदा कागजात प्राप्त कर लिखित आवेदन अनावेदकगणो के विरूद्ध तैयार कर पेश कर रहा हूं कार्यवाही किया जावें ।

सारंगढ़ थाने में गाताडीह सोसाइटी के कर्मचारियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करते हुए आवेदन पर अपराध धारा 420, 467, 468, 471, 409, 120 बी, 34 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कायमी की सूचना मजिस्ट्रेट मजाज को भेजी जाती है। प्रार्थी के द्वारा पेश किया गया लिखित आवेदन नकल जैल है। प्रति, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली सारंगढ़ विषय गाताडीह सोसायटी में फर्जी के.सी.सी. ऋण चढ़ाने वालों के विरुद्ध पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने बाबत् । कार्यालय कलेक्टर जिला सारंगढ बिलाईगढ़ (छ.ग.) का पत्र कमांक/नोडल सहकारिता/2024/72 सांरगढ़ दिनांक 18.07.2024 महोदय, उपरोक्त विषयांर्गत लेख है कि - सेवा सहकारी समिति मर्यादित गाताडीह पं. क्र. 402 के निम्न कृषकों के खातों में फर्जी ऋण चढ़ाने की शिकायत के संबंध में संदर्भित पत्र द्वारा जिम्मेदारो के विरुध्द पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है। क्र. कृषक का नाम गुहाराम बनज राशि 7232 5 . 50 ,कृषक का नाम चैत राम साहू राशि 20515.00, कृषक का नाम भारतराम राशि 48329.00, कृषक का नाम नत्थे लाल राशि 18690.00, कृषक का नाम टुकेश्वर निराला राशि 59690.00 कुल राशि 219549.50 उक्त 5 कृषकों के खातो में फर्जी के. सी. सी. ऋण तत्कालिन समिति प्रबंधक श्री दिलीप टंण्डन, तत्कालिन अध्यक्ष शिव टंडन एवं दो ऑपरेटर द्वारा फर्जी तरीके से ऋण कृषको के खाते में चढ़ाया जाना पाया गया। 

इस प्रकार तत्कालिन अध्यक्ष शिव टंडन तत्कालिन समिति प्रबंधक दिलीप टंडन, तत्कालीन ऑपरेटर राजेश रात्रे व श्री बुंदराम जांगडे द्वारा उपरोक्त 5 किसानों के नाम से राशि 219549.50 रू. का समिति को धोखा घड़ी कर बैंक को आर्थिक हानि पंहुचायी गई है। अतः सेवा सहकारी समिति मर्यादित गाताडीह पं. क्र. 402 के तत्कालिन अध्यक्ष शिव कुमार टंडन, तत्कालिन समिति प्रबंधक दिलीप कुमार टण्डन, तत्कालीन कम्प्युटर ऑपरेटर राजेश रात्रे व तत्कालिन कम्प्युटर ऑपरेटर बुंदराम जांगडे के विरूद्ध एफआईआर किया जाता है । 

बैंक प्रबंधक द्वारा दिये गए दस्तावेजों में कलेक्टर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का पत्र। जांच प्रतिवेदन (मूल प्रति), शिकायत कृषको का, बयान (मूल प्रति) कृषको का , कृषको का ऋण धनादेश एवं परमिट (मूल प्रति) , बयान (मूल प्रति),तत्कालीन समिति प्रबंधक, अध्यक्ष, दो आपरेटर एवं अन्य पृष्ठ 41 से पृष्ठ क्रं . 577,अध्यक्ष निर्वाचन प्रारूप छ 26 व कार्यवाही प्रस्ताव पृष्ठ क्र. 58 से पृष्ठ कमांक 628, समिति का कार्यवाही प्रस्ताव पृष्ठ क्रमांक 63 से पृष्ठ कमांक 649, कृषकों के बैंक खाते का विवरण पृष्ठ क्रमांक 65 से पृष्ठ क्रमांक 69 कृषको के नमूनाहस्ताक्षर (सत्यप्रति) पृष्ठ कमांक 70 से पृष्ठ कमांक 77, हस्ताक्षर अस्पष्ट की गयी कार्यवाही चूंकि उपरोक्त जानकारी से पता चलता है की अपराध करने का तरीका मद सं. 2 में उल्लेख धारा के तहत है ।प्रकरण दर्ज किया गया है और जाँच का श्रीगणेश हो चुका है । इस सोसाइटी में केसीसी ऋण , फर्जी धान खरीदी , फर्जी ऋण पुस्तिका, फर्जी खाद वितरण पर कार्यवाही शून्य है। घपला करोड़ों का है और अपराध ₹ 2 लाख का पंजीबद्ध करवाया गया है । ऐसे लग रहा है मानो खोदी पहाड़ और निकली चुहिया के तर्ज पर अपराध पंजीबद्ध हुआ है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow