केन्द्रीय बजट से किसान मजदूर हुए हताश- नायक

Jul 26, 2024 - 16:37
 0  38
केन्द्रीय बजट से किसान मजदूर हुए हताश- नायक

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने बताया कि - छगढ के किसान, मजदूर भाई बहनों को, केन्द्रीय बजट पर बहुत ज्यादा भरोसा था । परन्तु मोदी सरकार अपनी घोषणा, वादा के अनुरूप बजट पेश करने से मुकर गई है । जिसका उदाहरण प्रथम बजट सत्र मे देखने को मिल गया है । इस बजट में ना तो किसान मजदूर का, ना छोटे व मध्यम वर्गों का, ना ही छोटे व्यापारियों का ख्याल रखा गया है । बजट में उच्च वर्गीय धनाढ्य, कुलीन बिजनेस को ध्यान में रखकर बनाया गया है । यह बजट पूर्ण रूप से कुलीन व व्यापारी बजट है । इस बजट के निष्कर्ष कहा जाए तो, हम जैसे छोटे वर्ग, मध्यम वर्ग, गरीब वर्ग, मजदूर वर्ग, युवा वर्ग के खिलाफ यह बजट है, इसमें पूर्ण रूप से हमको छला गया है, ठगा गया है, हमारी भावनाओं से खिलवाड़ किया गया है । हमारी छोटी-छोटी बचत राशि करने के साधन में भी टैक्स बढ़ाया गया है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow