आज से जनसमस्या निवारण पखवाड़ा नपा द्वारा
सारंगढ़ । छग शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय ने छग के नपा, ननि नपं में आज से जन समस्या निवारण पखवाड़ा का श्री गणेश किया है,जो 27 जुलाई से 10 अगस्त तक आमजन के समस्याओं का निपटारा मौके पर किया जाएगा । नपा परिषद सारंगढ़ क्षेत्र अंतर्गत जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन आज रानीसागर रंगमंच में किया जाएगा जिसके देवल कुमार साहू प्रभारी कर्मचारी हैं ।कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उत्तम सिंह कंवर उप अभियंता है । उत्तम सिंह कंवर ने बताया कि - जन समस्या निवारण शिविर में संबंधित प्रभारी वार्ड वासियों की समस्या संबंधी आवेदन प्राप्त कर पंजी संधारण करते हुए यथा संभव प्राप्त शिकायतों का शिविर स्थल पर निराकरण करने , के साथ - साथ टैक्स वसूली कर प्रति दिवस शाम 5 बजे प्राप्त आवेदन एवं वसूली की जानकारी प्रदान करेंगे ।
सीएमओ राजेश पांडे ने कहा कि - जन समस्या निवारण शिविर में नागरिकों को नागरिक सुविधा उपलब्ध कराना मुख्य दायित्व है । स्थानीय नागरिकों की समस्या यथा नल कलेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, अटल आवास निर्माण, अनापत्ति प्रमाण पत्र , नामांतरण , स्वरोजगार के प्रकरण तथा छोटे-छोटे कार्य जिनका निराकरण शीघ्र अपेक्षित है । साथ ही साथ नाली , नल की समस्यां, नालियों, गलियों की सफाई , सार्वजनिक नलों की प्लेटफार्म से पानी बहना , कचरे की सफाई व परिवहन टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत , सड़कों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाइट, बल्ब, ट्यूब लाइट बदलना आदि समस्याएं हैं जिन समस्याओं का निराकरण किया जाना है। जिससे प्रशासन में लंबित शिकायतों का निराकरण भी शीघ्र हो सकेगा ।
What's Your Reaction?