सुरक्षा संसाधनों के बगैर फिर शुरु हुआ पानी टंकी का निर्माण जिम्मेदार अधिकारियों पर उठे सवाल...?

Jul 29, 2024 - 13:00
 0  8

चार माह पूर्व पानी टंकी निर्माण मे लगे एक मजदूर की हो गई थी मौत लापरवाही आज भी जस की तस...

 कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

सूरजपुर :- जनपद पंचायत भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत करकोटी के आश्रित ग्राम कोइलारी के जल जीवन मिशन के तहत बन रहे अधूरे पानी टंकी का निर्माण 4 महीने बाद पुनः शुरू हुआ लेकिन स्थिति जस की तस है ऐसा लगता है कि जिम्मेदार अधिकारियों को कोई मतलब नही है बिना कोई सेफ्टी के पानी टंकी का काम शुरू हुआ है ऐसे में सवाल ये उठता है की विभाग के अधिकारियों का क्या ठेकेदार से सांठगांठ होकर इस तरह लोगो को जान जोखिम में डाल कर काम कराया जा रहा है आपको बता दे कि पानी टंकी निर्माण में पहले भी दो बड़े हादसे हो चुके है जिसमे कोइलारी गांव के ही मजदूर लगभग 30 फिट ऊपर से गिरने पर भगवान भरोसे बाल बाल बच गया था लेकिन कुछ दिनों बाद ही एक और हादसे में एक बाहरी मजदूर की उतने ही ऊँचाई से गिरने पर उसकी मौत हो गयी थी जिसकी जानकारी शायद  विभाग के लोगो को भी है ऐसे में बाहरी मिस्त्री व मजदूरों से बिना कोई डर के ठेकेदार के द्वारा बिना किसी सुरक्षा किट व प्राथमिक व्यवस्थाओं के अभाव में पहले जैसे ही काम कराया जा रहा ।

कहने को तो जल जीवन मिशन के अंतर्गत हो रहे सभी कार्य विभाग के अधिकारियों के निगरानी में चल रहा है लेकिन ऐसा लगता है कि विभाग के संबंधित लोग यहां आना उचित ही नही समझते या ठेकेदार से सांठगांठ कर के इस काम को ठेकेदार के मनमर्जी से काम करने हेतु छोड़ दिये है लेकिन इसी तरह अगर ये कार्य ठेकेदार के भरोसे चलता रहा तो किसी और बड़े घटना की आशंका जताना लाजिमी है । वहीं ग्रामवासियों का कहना है कि ठेकेदार काम कर के चले जाएगा पानी टंकी का उपयोग तो ग्रामवासियों को करना है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow