एसडीएम पहुंचे हायर सेकंडरी स्कूल बच्चों के कम उपस्थिति देख शिक्षकों पर जताई नाराजगी दिये आवश्यक दिशा निर्देश....

Jul 31, 2024 - 10:41
Jul 31, 2024 - 10:46
 0  47

विद्यालय पहुंच कर एसडीएम ने जांची उपस्थिति पंजी कड़ी नाराजगी के बिच बच्चों के अभिभावकों से संपर्क साधने के दिये निर्देश....

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क.... 

संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सूरजपुर / भैयाथान :- विकासखंड अंतर्गत ग्राम बड़सरा मे स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल का एसडीएम सागर सिंह ने निरीक्षण किया। यहां बच्चों की उपस्थिति व अधूरे शिक्षक डायरी पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। विकासखंड भैयाथान के ग्राम पंचायत बड़सरा में संचालित हायर सेकेण्डरी स्कूल शिक्षकों के नए-नए कारनामों से बीते दिनों काफी सुर्खियों मे रहा है। इसके कारण जिला प्रशासन की भी पैनी नजर ऐसे विद्यालयों पर हुई है।

बीते मंगलवार को कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर एसडीएम सागर सिंह बड़सरा हायर सेकेण्डरी स्कूल पहुंचे। यहां उन्होंने छात्रों की दर्ज संख्या व पदस्थ शिक्षकों की पूरी जानकारी ली। यहां छात्रों कि दर्ज संख्या 160 और शिक्षक 15 कार्यरत हैं, लेकिन 39 छात्र ही उपस्थित रहे। इस पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। शिक्षकों ने रोपाई होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं आना बताया। एसडीएम ने शिक्षकों से कहा कि अभिभावकों से संपर्क करे और उन्हें बताए कि स्कूली बच्चों को अनिवार्य रूप से स्कूल भेजे। किसी भी स्कूली बच्चों से रोपाई कार्य कराना बाल अपराध है। शिक्षक डायरी लेखन अधूरे होने पर शिक्षकों को फटकार लगाते हुए कहा कि पाठ योजना तैयार कर योजना बद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें। इससे परीक्षा परिणाम भी बेहतर होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow