सेजेस पंधी में राधेश्याम मिश्रा ने किया ध्वजारोहण
सीपत - देश की आजादी का महापर्व 78वां स्वतंत्रता दिवस स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय पंधी में बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया, इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष राधेश्याम मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया, कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती, भारत माता, गांधी जी, छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राधेश्याम मिश्रा एवं शाला प्राचार्य संजय शर्मा एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया। राष्ट्रध्वज की पूजा अर्चना पश्चात अतिथियो का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर शालेय छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री राधेश्याम मिश्र ने सभी को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी, उन्होंने अपने संबोधन में देश की आजादी के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को नमन किया तथा देश की आजादी में उनके अमूल्य योगदान को याद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शाला के प्रचार्य संजय शर्मा ने आज के दिन को बड़ा महत्वपूर्ण बताया, उन्होंने छात्रों से कहा कि उनके शैक्षिक, सांस्कृतिक व नैतिक विकास से देश तेजी से विकसित बनने की ओर कदम बढ़ा सकता है, उन्होंने किसी भी देश के विकास के लिए शिक्षा को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता प्रीति पांडेय एवं आभार प्रदर्शन शाला की वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती हेमलता वर्मा द्वारा किया गया।
What's Your Reaction?