श्याम दरबार मे उदघाटन से पहले विवाद क्यों....?

Aug 25, 2024 - 18:02
 0  420
श्याम दरबार मे उदघाटन से पहले विवाद क्यों....?

रायगढ़ में जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी झूला उत्सव का कल शुभारंभ किया गया, इस कार्यक्रम का आयोजन श्याम मण्डल के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनेक प्रकार की स्वचलित झांकी की मनमोहक प्रदर्शनी लगाई जाती है । इस कार्यक्रम में यह देखा गया कि कुछ लोग उदघाटन से पहले ही मंच के पास ही आपस मे भीड़ गए लेकिन कुछ बुद्धिजीवियों के दखल के बाद मामले को शांत कराया गया नही तो यह विवाद विकराल रूप लेने में तनिक भी देरी नही होती । 

रायगढ़ में श्याम मण्डल के द्वारा लगाई जाने वाली प्रदर्शनी देश विदेश में भी ख्याति अर्जित की है। लेकिन इस प्रदर्शनी के उद्घघाटन कार्यक्रम में इस तरह का सार्वजनिक रूप से विवाद होने के कारण कही श्याम मण्डल की छबी धूमिल न हो जाए। क्योंकि आज तक जिसने भी श्याम मण्डल के बारे में सुना है उसने यही सुना है कि श्याम मण्डल के सभी सदस्य आपस मे एक राय होकर कोई भी कार्य करते है इनके बीच किसी प्रकार का मनमोटाव नही है लेकिन जब इस तरह की घटना सबके सामने होगी तो हम खुद कल्पना कर सकते है कि श्याम मण्डल की छबी को कितना आघात पहुचेगा। 

पूरे मामले को हम संछिप्त से समझते है रायगढ़ नगर निगम की महापौर के सामने ही कुछ लोग आपस मे किसी बात को लेकर भीड़ गए बहरहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि विवाद किस बात को लेकर हो रहा था लेकिन यह सब देखने के बाद एक बात तो स्पष्ट है कि वर्चस्व की लड़ाई यहाँ भी जारी है। अगर सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव होता भी है तो उसको आपस मे बैठकर निराकरण करना चाहिए इस तरह सार्वजनिक नही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow