निर्माण कार्य मे किये जा रहे लापरवाही को लेकर इरफान अंसारी ने जिला पंचायत सीईओ को सौपा पत्र....

Aug 31, 2024 - 23:20
 0  13

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

सूरजपुर :- जिले के ग्राम पंचायत दतिमा द्वारा करवाये जा रहे निर्माण कार्य में भारी लापवाही की शिकायत को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इरफान अंसारी ने जिला पंचायत सूरजपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौपा है । सौपें गये ज्ञापन मे उल्लेख किया गया है कि जहा प्रधानमंत्री मोदी आए थे उस ग्राम पंचायत दतिमा में पंचायत ‌द्वारा निर्माण कार्यों मे भारी लापरवाही में पर कार्यवाही करने की मांग की गई है । उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी से निवेदन किया है कि मैं इरफान अंसारी अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व ग्राम दतिमा का जनप्रतिनिधि हूँ मैं आपको इस पत्र के माध्यम से यह अवगत कराना चाहता हूँ की ग्राम पंचायत दतिमा विकासखंड सुरजपुर मैं बहुत से निर्माण कार्य हुए है या हो रहे है सभी में भारी लापरवाही और अनियमितता बरती गई है तत्काल में सविधान के अनुच्छेद 275 (1) मद से 15 लाख रुपये का सीसी रोड़ निर्माण कराया गया है जिसमे हुकुम साय घर से प्रेमलाल घर तक निर्माण करना था लेकिन पंचायत द्वारा 100 -150 मीटर रोड़ का निर्माण ही नहीं कराया गया है और खराब मटेरियल का उपयोग किया गया है जिससे रोड जल्द खराब हो जाएगा और आरईएस विभाग ‌द्वारा उक्त सड़क को मिलीभगत से मूल्यांकन भी कर दिया गया है । 

वही दूसरे मामले में दतिमा चौक स्थित में नाली को बदहाल स्थिति में छोड़ दिया गया है जिसमें आए दिन मवेशी व आमजन गिर कर चोटिल हो रहे है इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। तीसरा मामला दतिमा चौक में ही स्ट्रीट लाईट का है जिसमे पंचायत ‌द्वारा हर वर्ष स्ट्रीट लाइट लगवाया जाता है और एक महीने में खराब हो जाता है आज एक महीने से दतिमा मेन चौक में लाइट नहीं होने से आऐ दिन दुर्घटना हो रही है । ज्ञात हो कि आज से 8 माह पूर्व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दतिमा आये थे और उस कार्यक्रम में वर्तमान मुख्यमंत्री सहित मंत्री नेता गण उपस्थित हुए थे उस पंचायत का ही बुरा हाल है सभी कार्यों में पंचायत लापरवाही बरतती है गांव की लगभग 2000 की संख्या में लोग परेशान है पंचायत प्रतिनिधि द्वारा किसी का नही सुना जाता है अंततः इरफान अंसारी ने जिला पंचायत सीईओ से लगातार ग्राम पंचायत दतिमा का दौरा करने तथा आकस्मिक निरीक्षण कर जांच कर कार्रवाई करने हेतू  उन्होंने निवेदन किया है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow