आवारा मवेशियों का सड़क पर जमावड़ा एक की चली गई जान....

Aug 31, 2024 - 21:34
Aug 31, 2024 - 22:18
 0  37

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

सूरजपुर / बिश्रामपुर :- इन दिनों हर सडक़ पर आवारा मवेशियों ने कब्जा कर रखा है। जगह-जगह ये बैठे या घुमते दिखाई देते हैं। मवेशी मालिक भी इन्हें खुला छोडकर अपनी ड्यूटी पूरी कर लेते हैं। मवेशियों की वजह से कई लोग काल की गाल में समा चुके हैं या हाथ-पैर तुड़वा चुके हैं। इसी कड़ी में सप्ताह भर पूर्व बिश्रामपुर-भटगांव मुख्य मार्ग पर गायत्री मंदिर के समीप आवारा मवेशियों से टकराकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आखिर इस हादसे का जिम्मेदार कौन है?

 सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर निवासी रवि प्रताप सिंह पिता स्व. रमाशंकर सिंह 42 वर्ष सप्ताह भर पूर्व बाइक से कहीं जा रहा था। इसी बीच गायत्री मंदिर के समीप सड़क पर विचरण कर रहे आवारा मवेशियों से टकराकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। रायपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान युवक कोमा में चला गया था। यह हालत देखकर डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद परेशान परिजनों द्वारा उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर ले आया गया। यहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।

रायपुर के डॉक्टरों ने भी हाथ कर दिए खड़े  :- रायपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान युवक कोमा में चला गया था। यह हालत देखकर डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद परेशान परिजनों द्वारा उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले आया गया। यहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। फिर गमगीन माहौल में रिहंद नदी किनारे स्थित मुक्तिधाम में युवक का अंतिम संस्कार किया गया। अब सवाल यह उठता है कि ऐसे हादसों का जिम्मेदार आखिर कौन है?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow