जूटमिल थाना क्षेत्र में किसके सह पर शराब माफिया बेखौफ....
जूटमिल पुलिस पर आखिर किसका दबाव....?
इस अवैध शराब माफिया को किस नेता का संरक्षण....?
रायगढ़ का जूटमिल थाना इन दिनों हमेशा सुर्खियों में रहता है क्योंकि मामला जो भी हो थाने में इतनी भीड़ हो जाती है की लोग देख कर यही कहते है कि जरूर कोई बड़ा मामला होगा जिसके कारण थाने में इतनी भीड़ एकत्रित हो गई है, लेकिन जब वास्तविकता सामने आती है तब यही सुनने को मिलता है कि छोटा मोटा मामला है।
लेकिन सबसे गंभीर बात यह है कि आखिर जूटमिल थाना प्रभारी का खौफ इन अपराधियों के मन मे नही है जिसके कारण थाने को लोग हल्के में ले लेते है जिससे पुरी भीड़ थाने में ही एकत्रित हो जाती है। और पुलिस मुखदर्शक बन कर तमाशा देखते रहती है, पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही क्यो नही करती जिसके कारण इस तरह अनावश्यक रूप से जो जमावड़ा थाने पर लगता है वह नही लगता लेकिन यह बात किसी की समझ मे नही आ रहा है कि आखिर जूटमिल पुलिस किसके दबाव में रहती है। जो ऐसे लोगो पर कार्यवाही करने से बचती है।
यह पहला मामला नही जब थाने में भीड़ एकत्रित हुए हो कई बार तो यह भी देखने को मिला था कि थाने के अंदर कुछ लोग पुलिस वालों से ही उलझ गए थे लेकिन इतना बवाल होने के बावजूद भी थाना प्रभारी थाने नही पहुचे और ना हि उस मामले में किसी प्रकार की कार्यवाही की गई।
आज शाम को भी एक अनोखा मामला देखने को मिला जंहा एक पति पत्नी के मारपीट का मामला थाने पहुचा था जहाँ थाने के अंदर एक व्यक्ति मामले को शांत करवाने पहुचा था और इस बात पर थाने के अंदर ही हंगामे की स्थिति देखने को मिली।
हरहाल अब एक बात निकल कर सामने आ रही है कि क्या थाने में कुछ लोग अपना दबदबा बनाने के लिए ही शिकायत की जाती है और बाद में मामले को दबाने का प्रयास भी किया जाता है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाने क्षेत्र में एक शराब माफिया अपना दबदबा बना कर रखने के लिए थाने के इर्दगिर्द घूमते रहता है और आसपास के मोहल्लों के मामलों को पहले थाने में शिकायत दिलवाता है और बाद में समझौता करवा कर वाहवाही लुटता है, जिसके कारण इसके अवैध शराब बिक्री की शिकायत कोई नही करता और इस तरह अपनी छबी को बेहतर बनाने की होड़ पर रहता है। जिससे उस क्षेत्र पर उसके शराब के अवैध कारोबार पर किसी की नजर न पड़े और जिस तरह कई वर्षों से शराब के अवैध कारोबार का संचालन करता रहे...।
What's Your Reaction?