महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस का मौन जुलूस
सारंगढ़ । प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैंज के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार के नेतृत्व में विधायक सारंगढ़ उत्तरी गनपत जांगड़े , विधायक बिलाईगढ़ श्रीमती कविता प्राण लहरे, सविता मल्होत्रा, श्रीमती सोनी अजय बंजारे अध्यक्ष नपा , सरिता गोपाल, डीडीसी अनिका विनोद भारद्वाज , पुरुषोत्तम साहू, संजय दुबे ,अजय बंजारे , गनपत जांगड़े, पवन अग्रवाल, अशोक लैप्टी, प्रमोद मिश्रा , शुभम बाजपेई, राजकमल अग्रवाल, चारू शर्मा के साथ ही साथ सैकड़ो कांग्रेसियों के द्वारा मौन जुलूस निकाला गया । अरुण मालाकार ने कहा कि - प्रदेश में भाजपा की सरकार है और इस सरकार के अक्षम कार्य शैली के चलते पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ अत्याचार व गैंगरेप की घटनाएं बढ़ती जा रही है और सरकार मूकदर्शक बनी हुयी है। इस लचर कानून व्यवस्था से महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है माता-बहनों की सुरक्षा व लचर कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने की मांग को लेकर मौन जुलूस निकाला गया है ।
लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने कहा कि - बड़े ही शर्म की बात है कि - 8 माह में ही भाजपा राज में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है । इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है की राजधानी में महिलाएं सुरक्षित नहीं है । रायपुर नया बस स्टैंड में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म होता है , दूसरे दिन रिपोर्ट लिखा गया । उसमें भी सामूहिक दुष्कर्म को नकार दिया गया ।बलात्कार का रिपोर्ट लिखा गया । यहां भी पुलिस अपराधियों को सजा देने के बजाय उन्हें बचाने में लगी है । यह सब भाजपा का ही चाल है । बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए यह बात कही कि-जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है सबसे भ्रष्टाचारी , माफिया राज को बढ़ावा मिला है । आज हमारी बहन, बेटियां महफूज नहीं है । मात्र आठ माह की भाजपा सरकार में 600 बलात्कार की घटनाएं होना कोई कम बात नहीं है । मैं पूछना चाहती हूं कि - प्रदेश में हो रही लगातार इस तरह की घटना में सरकार ने क्या कार्यवाही किया । रायगढ़ के पुसौर में एक आदिवासी महिला के साथ 14 लोगों ने दुराचार किया पुलिस रिपोर्ट लिखने में बहाने बाजी कर रही थी । जब तक इस तरह की घटनाओं में विराम नहीं लग जाता तब तक कांग्रेस संगठन आंदोलन की लड़ाई लड़ते रहेगी ।
What's Your Reaction?