सीपत से कुली तक सड़कों पर धूल गड्ढों की भरमार, सड़कों पर धूल उड़ने से स्थानीय व राहगीर हों रहे हैं बिमार परेशान
सीपत कुली मार्ग के मध्य की सड़कों पर चलना, जान हथेली पर लेना है
आशुतोष गुप्ता सीपत
सीपत -- सीपत क्षेत्र के ग्रामीणों को सड़कों से ज्यादा गड्ढे दिखाई दे रहे है चलिए सड़कों का हाल जानते हैं सीपत बलौदा मार्ग 2013-14 में निमार्ण किया गया जो कि अब 10 वर्ष होने के बाद आज सड़कों का हाल यह है कि राहगीरों को अपने जान हथेली पर रखकर चलना पड़ रहा है जैसे ही सीपत से पार करते हैं गड्ढों से स्वागत होता है और फिर गुड़ी हिंडाडिह पुलिया,खांडा कोल वासरी चौक खम्हरियां पुराना बस स्टैंड व गायत्री मंदिर, कुली बस स्टैंड आदि जगहों पर भारी-भरकम गड्ढे होने से राहगीर वाहन को कैसे चलाएं गड्ढों से बचने के चक्कर में एक्सीडेंट हादसे लगातार बढ़ रही है साथ ही बरसात में बड़ी गाड़ियों के तेज़ रफ़्तार चलने से राहगीरों की जान बचना मुश्किल वहीं
सीपत एनटीपीसी व कोल वासरी आदि गाड़ियों द्वारा राखंड, कोयला भरी गाड़ियों से आने जाने से सड़कें क्षतिग्रस्त हो गया है साथ ही लगातार बारिश होने से पानी भरने से दल-दल की स्थिति उत्पन्न हो जाता है और गाड़ियों के चलने से बिलासपुर कोरबा मार्ग पर कीचड़ से धूल में तब्दील हो जाता है जिससे स्थानीय ग्रामवासी एवं राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है आंखों में धूल जाने से सामने आ रही गाड़ियां दिखाई नहीं देती है जंहा एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ जाता है वहीं अगर समय रहते ही इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो कुछ भी हो सकता हैं लेकिन प्रशासन को आम नागरिक व राहगीरों के परेशानी से कोई ध्यान नहीं इसके पूर्व में कोयला राखंड से उड़ते धूल को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी प्रशासन को शिकायत किया गया था जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने रिपेयर कर खानापूर्ति करते हैं सड़कों का निर्माण कार्य नहीं करने पर ग्रामीण करेंगे जनदर्शन में शिकायत एसडीएम तहसीलदार सीपत व सीपत थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपेंगे खम्हरियां आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि सीपत से कुली मार्ग पूरी तरह जंर्जर गड्डे धूल होने के कारण जल्दी ही पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इस सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने पर कलेक्ट्रेट जनदर्शन पर शिकायत किया जाएगा ग्रामीण कई वर्षो से इस सड़कों पर धूल गड्ढों पर चल रहे हैं अब तो चलना मुश्किल हो रहा है स्थानीय ग्रामीणों को बिलासपुर कोरबा मार्ग पर भारी-भरकम गाड़ियों के चलने से ही पूरे मार्ग पर धूल गड्ढा हो गया है जल्द ही सड़कों का निर्माण नहीं किया गया तो स्थानीय ग्रामीणों एवं राहगीरों के द्वारा एसडीएम मस्तूरी, तहसीलदार व थाना सीपत को ज्ञापन देकर सड़कों के निमार्ण कार्य पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिएं ज्ञापन सौंपेंगे
What's Your Reaction?