गवर्नमेंट कॉलेज में एचआईवी एड्स के रोकथाम विषय को लेकर जन जन जागरूकता रैली निकाली गई

Oct 10, 2024 - 12:05
 0  21
गवर्नमेंट कॉलेज में एचआईवी एड्स के रोकथाम विषय को लेकर जन जन जागरूकता रैली निकाली गई

आशुतोष गुप्ता सीपत 

सीपत: अटल बिहारी बाजपेई यूनिवर्सिटी बिलासपुर से संबद्ध शासकीय महाविद्यालय मदन लाल शुक्ल में समनव्यक डा मनोज कुमार सिन्हा के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना और रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एचआईवी एड्स के रोकथाम विषय को लेकर जन जन जागरूकता रैली निकाली गई। महाविधालय के मुख्य द्वार से नवाडीह चौक तक स्वयं सेवक बैनर पोस्टर और नारे के साथ बड़ी संख्या में सामिल हुए। बस स्टैंड नवाडीह चौक में नुक्कड़ नाटक कर बताया गया कि एड्स एचआईवी संक्रमित व्यक्ति को छुने, हाथ मिलाने गले, गले मिलने से नही फैलता है। इस तरह के सामाजिक भ्रांति औरअनजाने में इस रोग के चपेट में आने से बचने हेतु उपाय नुक्कड़ के माध्यम से स्वयं सेवकों ने दिया। नुक्कड़ नाटक में संगीता साहू, काजल यादव, साक्षी बंजारे, दीप्ति मंडेला, चम्पा रजक, अनुराग बंजारे, सिद्धि धीवर, अमर कुमार, आरती पनोरे, सुबीर कुमार, कल्याणी सुनहरे, प्रशांत यादव, संतोषी बिंझवार ने भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संयोजन रा से यो कार्यक्रम अधिकारी शत्रुहन घृत लहरे द्वारा किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow