vipin43 Jan 23, 2025 0 322
vipin43 Jan 23, 2025 0 239
vipin43 Jan 20, 2025 0 233
vipin43 Jan 20, 2025 0 165
vipin43 Jan 19, 2025 0 1529
vipin43 Jan 22, 2026 0 2
vipin43 Jan 22, 2026 0 280
vipin43 Jan 22, 2026 0 20
vipin43 Jan 21, 2026 0 328
vipin43 Jan 21, 2026 0 8
vipin43 Dec 9, 2025 0 229
vipin43 Dec 7, 2025 0 360
vipin43 Nov 28, 2025 0 565
vipin43 Nov 28, 2025 0 441
vipin43 Nov 20, 2025 0 537
vipin43 Dec 7, 2025 0 862
vipin43 Jul 28, 2025 0 37
vipin43 Jul 22, 2025 0 1164
vipin43 May 13, 2025 0 202
vipin43 May 6, 2025 0 625
vipin43 Jan 4, 2025 0 764
vipin43 Jul 13, 2024 0 511
vipin43 Sep 20, 2023 0 384
vipin43 Jul 15, 2023 0 353
vipin43 Jan 5, 2025 0 281
vipin43 Dec 31, 2023 0 266
vipin43 Oct 20, 2023 0 483
vipin43 Feb 26, 2025 0 61
vipin43 Jan 14, 2026 0 335
vipin43 Jan 4, 2026 0 218
vipin43 Dec 29, 2025 0 238
vipin43 Dec 22, 2025 0 10
vipin43 Dec 18, 2025 0 73
Join our subscribers list to get the latest news, updates and special offers directly in your inbox
कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....
संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️
सूरजपुर :- हृदय विदारक घटना के संबंध में प्रेसवार्ता कर सूरजपुर पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी कुलदीप साहू अपने साथी क्रमशः आर्यन विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी, चन्द्रकांत चौधरी उर्फ सी.के. एवं रिंकू सिंह के साथ पुराने बस स्टैण्ड सूरजपुर पर बैठा हुआ था। लगभग रात्रि 9 :00 बजे थाना सूरजपुर के आरक्षक धनश्याम सोनवानी पुराने बस स्टैण्ड की ओर गया जहां उसके द्वारा कुलदीप साहू को देखे जाने पर उसके जिला बदर रहने से आरक्षक द्वारा कुलदीप साहू को पकडने का प्रयास किया जिस पर कुलदीप साहू के द्वारा आरक्षक के ऊपर कडाही का खौलता तेल फेक कर गंभीर रूप से आहत कर दिया । आरोपी के धर पकड के लिये तत्काल थाना में उपलब्ध बल को एकत्रित किया गया जिसमें प्रधान आरक्षक तालिब शेख, प्र.आर. उदय सिंह व अन्य पुलिस कर्मी पुराना बस स्टैण्ड एवं थाना सूरजपुर के आसपास आरोपियों की पतासाजी कर रहे थे। इसी बीच आरोपी कुलदीप साहू द्वारा अपने साथियों आर्यन विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी, चन्द्रकांत चौधरी उर्फ सीके, रिंकू सिंह के साथ रात्रि करीब 10 :00 बजे पुलिसकर्मियों को स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 29 एडी 5666 में कुुचलकर हत्या का प्रयास किया। पुलिस पार्टी द्वारा उक्त वाहन का पीछा करने का प्रयास किया गया परन्तु दुर्गा विसर्जन के कारण मार्ग पर भीड़ होने के कारण आरोपी अपने साथियों सहित पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा। घटना की सूचना एसएसपी सूरजपुर को प्राप्त होने पर उनके द्वारा आसपास थानों तथा रक्षित क्रेन्द्र से अतिरिक्त बल एकत्रित कर सायबर सेल की तकनीकी मदद तथा आरोपियों के संभावित स्थानों पर दबिश की तैयारी की जा रही थी।
पुलिस कर रही थी आरोपी की तलाश इधर शातिर बदमाश ने दे दिया घटना को अंजाम :- पुलिस कप्तान आहिरे ने बताया कि पुलिस टीम आरोपी की तलाश कर रही थी इसी बीच उसने जघन्य अपराध को अंजाम दे दिया। प्रधान आरक्षक तालिब शेख महगवां चौक स्थित अपने निवास पर गया जहां उसके घर की सीढ़ियों पर खून बिखरा हुआ था, जिससे उसे अनहोनी की आशंका हुई। घर के अंदर जाने पर प्रधान आरक्षक की पत्नी एवं नाबालिक पुत्री घर पर नहीं थे, घर में सामान बिखरा पड़ा था और अत्यधिक मात्रा में जगह-जगह खून के छीटे पड़े हुए थे। जिस पर प्रधान आरक्षक द्वारा तत्काल इसकी सूचना थाना में दी गई। पुलिस द्वारा आरोपी कुलदीप साहू एवं उसके अन्य साथियों की पता तलाश किया जा रहा था इसी दौरान उक्त संदिग्ध स्वीफ्ट डिजायर कार के देखे जाने पर पुलिस द्वारा उसका पीछा कर घेराबंदी की कोशिश की गई किन्तु आरोपी पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग निकलने में सफल रहा। थाना प्रभारी विश्रामपुर निरीक्षक अलरिक लकड़ा व पुलिस टीम के द्वारा वाहन का लगातार पीछा किया जा रहा था इसी दौरान ग्राम करवां, चौकी लटोरी के पास आरोपी द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई जिसके जवाब में पुलिस बल द्वारा भी सुरक्षार्थ फायर किया गया परन्तु आरोपी रात्रि में अंधेरे होने का लाभ उठाकर गाड़ी छोडकर फरार हो गया। घटना के दूसरे दिन 14 अक्टूबर को थाना सूरजपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पीढ़ा में 2 अज्ञात शव पड़ा हुआ है। जिस पर पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त प्रधान आरक्षक की पत्नी एवं नाबालिक पुत्री के रूप में की गई।सूचना पर एफएसएल अम्बिकापुर की टीम के द्वारा घटना स्थल का सूक्ष्मता से परीक्षण किया गया तथा घटना स्थल से खून से सने चाकू एवं मृतिका व उसकी पुत्री का खून लगे कपड़े भी बरामद किए गए है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा द्वारा सूरजपुर पहुंचकर मौके का जायजा लिये और घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई पुलिस टीमों को लगाया और पूरी कार्यवाही की लगातार मानिटरिंग करते रहे। उप पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एम.आर.आहिरे के मार्गदर्शन में जिला सूरजपुर सायबर सेल तथा विभिन्न टीमें बनाकर आरोपियों के पतासाजी एवं दबिष हेतु टीम रवाना किया गया तथा तत्काल प्रकरण के संदेहियों तथा आरोपी के परिचितों को तलब कर कडाई से पूछताछ की गई। कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु रेंज स्तर से बल लगाकर शांति स्थापित किया गया।
बलरामपुर पुलिस ने किया आरोपी को यात्री बस से गिरफ्तार :- आरोपी कुलदीप साहू को बलरामपुर पुलिस द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर को गढवा झारखण्ड से बस से आने के दौरान बलरामपुर में पकडा गया जिसे सूरजपुर पुलिस के द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया। बारीकी से पूछताछ पर आरोपी कुलदीप साहू ने घटना के सहयोगी आर्यन विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी, चन्द्रकांत चौधरी उर्फ सी.के. एवं रिंकू सिंह के साथ मिलकर आरक्षक 734 धनश्याम सोनवानी पर गर्म तेल फेकना, पुलिसकर्मियों को गाडी से कुचलने का प्रयास करना, प्रधान आरक्षक तालिब शेख के घर जाकर उसकी पत्नी व बच्ची के ऊपर प्राणघातक हमला कर नृशंस तरीके से हत्या करना तथा शव को ग्राम पीढा थाना सूरजपुर में फेक कर साक्ष्य छुपाने के लिए गाडी धोने का कृत्य करना तथा आरोपी कुलदीप साहू द्वारा भागने के दौरान पुलिस बल पर फायर कर भागने की बात स्वीकारी है। इसके अतिरिक्त 1 अन्य आरोपी सूरज साहू द्वारा आरोपियों को गांव से भागने में मदद करना भी बताया है। आरोपियों के निशानदेही पर घटना कारित करने के दौरान खून लगे कपडे तथा चप्पल जप्त किया गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला एवं बच्ची के साथ अनाचार की पुष्टि नहीं :- मृतिका एवं उसकी पुत्री के शवों के पीएम पर धारदार चाकू से गोदकर हत्या किया जाना पाया गया। चिकित्सीय परीक्षण में प्रथम दृष्टया मृतिका एवं उसकी पुत्री के साथ अनाचार की संभावना से इंकार किया गया है और अग्रिम चिकित्सीय परीक्षण के लिए स्लाईड जप्त कर जांच हेतु भेजा गया है, जिसकी परीक्षण रिपोर्ट अप्राप्त है। परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। उल्लेखनीय है कि 13 अक्टूबर को कुलदीप साहू पिता अशोक साहू उम्र 25 वर्ष ग्राम पुराना बाजारपारा सूरजपुर जो थाना सूरजपुर का गुण्डा बदमाश है जिसके विरूद्ध कोतवाली सूरजपुर में कई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व है तथा जिला बदर की कार्यवाही भी की गई थी जिसका उल्लघन करने पर इसके खिलाफ छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम तथा धारा 188 भा.द.वि. के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था जिस प्रकरण में जमानत पश्चात् जिले से बाहर था। आरोपी कुलदीप साहू के द्वारा जिला बदर के प्रकरण में जमानत मिलने पश्चात् प्रार्थी पुनित सोनी के साथ मारपीट करने के संबंध में कोतवाली सूरजपुर में अपराधिक प्रकरण क्रमांक 364/2024 धारा 294, 506, 341, 327 भादवि. पंजीबद्ध किया गया था जो आरोपी के फरार एवम् जिला बदर होने से पता तलाश की जा रही थी। कुलदीप साहू के भाई संदीप साहू के द्वारा 7 अक्टूबर को मारपीट व लूट का अपराध कारित करने पर अपराध क्रमांक 557/2024 धारा 309(6), 296(बी), 115(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्व कर दिनांक 11.10.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था। इसके साथ ही आरोपी कुलदीप साहू के चाचा संजय साहू के विरूद्ध भी जिला बदर की कार्यवाही की गई थी जिसका उल्लघन करने पर छ0ग0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था जो जेल में निरूद्ध है। आरोपी कुलदीप साहू के पिता अशोक साहू के विरूद्ध जिला बदर का प्रकरण जिला दण्डाधिकारी न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है जिसमें अंतिम आदेश पारित होना शेष है। उक्त कार्यवाहियों से कुलदीप साहू पुलिस अधिकारी - कर्मचारियों के प्रति गुस्सा एवम् त्वरित बदला लेने के फिराक में था। 16 अक्टूबर को आरोपी गणो को गिरफ्तार कर आरोपी कुलदीप साहू का पुलिस रिमांड का आवेदन तैयार किया गया है तथा रिमांड प्राप्त कर अपराध कारित करने में उपयोग किये फायर आर्म्स की जप्ती पृथक से किया जाना है। प्रकरण में एफएसएल यूनिट, डाग स्क्वार्ड, प्रिगंर प्रिंट एक्सपर्ट के सहयोग से वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई है। इन मामलों में अन्य आरोपियों की संलिप्तता के बारे में विवेचना की जा रही है। इस कार्यवाही सूरजपुर के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारी, जिले के थाना-चौकी प्रभारी सहित जिला बलरामपुर पुलिस की टीम सक्रिय रही।
आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में की गई है कार्रवाई :- आरक्षक के ऊपर खौलता तेल फेंक कर गंभीर रूप से आहत करने के मामले में थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 573/2024 धारा 296(बी), 351(3), 221, 132, 118, 121(2), 109(1) बीएनएस 3(1)(आर-एस), 3(2)(अ.) एससीएसटी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है।थाना सूरजपुर के सामने पुलिसकर्मियों को स्वीफ्ट कार से कुचलने कर मार डालने का प्रयास करने पर अपराध क्रमांक 574/24 धारा 221, 132, 109(1) बीएनएस पंजीबद्ध , प्रधान आरक्षक के घर पर जाने जहां घर लहु-लुहान होने, पत्नी व पुत्री के घर में नहीं मिलने, अपहरण एवं अनहोनी की आशंका होने पर थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 575/2024 धारा 137(1), 138, 140(1) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में पृथक से धारा 331(6), 238, 103(1), 61(2) बीएनएस जोड़ी गई है, आरोपी कुलदीप साहू के पुलिस टीम पर अवैध हथियार से फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास करने पर थाना जयनगर में अपराध क्रमांक 218/2024 धारा 109(2) बीएनएस 25, 27 आर्म्स एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया है। दिल दहलाने वाले, घिनौना कृत का अंजाम देने वाले ये है आरोपी :- कुलदीप साहू पिता अशोक साहू उम्र 28 वर्ष ,आर्यन विश्व कर्मा उर्फ गोल्डी पिता संजय विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष,फुल सिंह उर्फ रिन्कू सिंह पिता स्व. गनपत सिंह उम्र 28 वर्ष सभा निवासी पुराना बाजारपारा सूरजपुर, थाना सूरजपुर , चन्द्रकात चौधरी उर्फ सी.के पिता शिव प्रसाद चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम नेवरा, थाना सूरजपुर , सूरज साहू पिता स्व. राजाराम साहू उम्र 23 वर्ष ग्राम करंवा, चौकी लटोरी शामिल है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी का परिवार दहशत में :- आरोपी कुलदीप साहू के गिरफ्तारी के बाद उसका परिवार दहशत में जीने को मजबुर है आरोपी कुलदीप साहू की माँ , पत्नी और चाची ने पत्रकारों से बारी - बारी से अपनी पीड़ा बताई है आरोपी के दादी ने कहा कि घटना के बाद उग्र भीड़ ने हमारा घर जला दिया उस वक्त हम लोग घर मे ही थे पुलिसकर्मियों ने हमे घर से बाहर निकाला नही तो हम लोग भी जिंदा जल गए होते आज हम लोग परचित के घर मे शरण लिऐ हुऐ हैं कुलदीप ने जो कृत्य किया है उसकी सजा उसे अवश्य मिलना चाहिए शासन - प्रशासन उसे सजा जरुर दे हमे उसकी प्रति कोई संवेदना नही है पर इसमे हमारा कोई दोष नही है नगरपालिका ने हमारे घर को अवैध बताकर उसे तोड़ने का नोटिस दिया है हम लोग उस स्थान पर घर बनाकर तब से रह रहे हैं जब नगर पालिका नही बना था आरोपी के दादी , चाची और पत्नी ने शासन - प्रशासन से उनका घर न तोड़ने की गुहार लगाई है । वहीं आरोपी कुलदीप साहू की पत्नी ने बताया कि हमारा घर जला दिये जाने का कारण हम लोग दुसरे के घर मे हैं मेरे दो दुधमुंहे बच्चे हैं मेरे पति के कृत्य के कारण मै बच्चों के लिऐ दुध भी नही खरीद पा रही हूँ कोई हमारा मदद करने को भी तैयार नहीं है एसे मे मै अपने छोटे - छोटे बच्चों का भला कैसे परवरिश कर पाऊंगी । मै नगर पालिका और शासन प्रशासन से अपील करती हूँ की हमारे घर को न तोड़े मेरे पति द्वारा किये गये अपराध मे मेरा - मेरे बच्चों का कोई दोष नही है । फिलहाल आरोपी के परिवार जन अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं ।
Like
Dislike
Love
Funny
Angry
Sad
Wow
vipin43 Nov 15, 2024 0 46
vipin43 Sep 20, 2025 0 281
vipin43 Aug 9, 2023 0 137
vipin43 Dec 31, 2025 0 439
vipin43 Jan 10, 2026 0 404
vipin43 Jan 2, 2026 0 375