विधायक माफी मांगे, नहीं तो संत समाज करेगा आंदोलन....

Nov 10, 2024 - 10:06
 0  327
विधायक माफी मांगे, नहीं तो संत समाज करेगा आंदोलन....

कोटा विधायक के विवादित बयान पर संत समाज के संत खुलकर आए सामने

12 नवंबर को अमरकंटक में होने वाली बैठक में होगी धर्मांतरण विषय पर चर्चा

बिलासपुर। कोटा विधायक ने जिस तरह से आग लगाई है वह उन्हें शोभा नहीं देता है। अटल ने जले पर नामक डालने का काम किया है । अटल जल्द माफी नहीं मांगते है तो संत समाज जल्द हो आंदोलन करेगा। प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए संत समाज के महंत स्वामी सर्वेश्वर नंद महराज ने मीडिया से की, उन्होंने कोटा विधायक पर गंभीर आरोप लगाकर कहा कि कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव को किस भाषा में समझाया जाए। लेकिन इसका जवाब उनको जरूर दिया जायेगा।अटल को हिन्दुओं की रक्षा करनी चाहिए और हिंदुओं की चिंता ज्यादा करनी चाहिए लेकिन उन्होंने जले में नामक छिड़कने का काम किया है जो उनको बिल्कुल शोभा नहीं देता है।

स्वामी जी ने बताया कि जिस तरह से अटल श्रीवास्तव ने भगवा धारियों को गुंडा और आतंकवाद का नाम दिया है वह बिल्कुल शर्मसार करने वाली बात है। इस विवादित बयान के लिए कोटा विधायक को माफी मांगना चाहिए । अगर वे माफी नहीं मांगते हैतो बहुत जल्द संत समाज आंदोलन करेगा और इसका विरोध करेगा। बातो ही बातो में स्वामी जी ने यह बोल दिया कि जिस भाषा में जो समझेगा उसको उसी भाषा में जवाब देना चाहिए। धर्मांतरण का विरोध करना कही से गलत नहीं है। बल्कि अटल धर्मांतरण करने वाले का साथ दे रहे है।

12 नवंबर को अमरकंटक में संत सम्मेलन....

महंत स्वामी सर्वेश्वर नंद ने बताया कि अमरकंटक में प्रदेश भर के संतो का विशाल सम्मेलन है। इसमें सभीसंत शामिल होने और धर्मांतरण के विषय के अलावा भगवा को गुंडा और आतंकवाद कहे जाने पर गंभीरता से चर्चा होगी।

राजनीतिक शह मिलने पर होता है धर्मांतरण....

महंत स्वामी सर्वेश्वर नंद ने बताया की राजनीतिक संरक्षण मिलने के कारण धर्मांतरण होता है। और धर्मांतरण एक बार में या फिर एक दिन में नहीं होता बल्कि इसके लिए वर्षों से धीरे धीरे काम किया जाता है और उसके बाद धर्म परिवर्तन किया जाता है।

धर्मांतरण रोकने संत समाज पहुंचेगा घर घर....

महंत स्वामी सर्वेश्वर नंद ने बताया कि धर्मांतरण को रोकने के लिए संत समाज घर घर जायेगा और इसकी शुरुआत जल्द की जायेगी। 12 नवंबर को होने वाले संत सम्मेलन में फाइनल किया जायेगा कि घर घर जाने की शुरुआत कहा से किया जाए।

अटल और प्रबल को जो करना है करे, लेकिन। संतो और भगवा को कोई कुछ न कहे महंत स्वामी सर्वेश्वर नंद ने बताया कि अटल और प्रबल को जो करना है वो करे और लेकिन संतो की रक्षा करना उनका धर्म है और धर्म की रक्षा करना चाहिए।

भगवा रंग कमजोर नहीं.....

महंत स्वामी सर्वेश्वर नंद और महंत स्वामी राकेश आचार्य ने बताया कि भगवा रंग कमजोर नहीं है बल्कि मजबूत है। हम तिलमिलाये नहीं है बल्कि आक्रोशित है क्योंकि अटल ने भगवा के बारे में बोला है।

कोटा, बेलतरा का आंकड़ा याद नहीं.....

महंत स्वामी सर्वेश्वर नंद से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया की धर्मांतरण का विरोध करने पहुंचे लोगों ने प्रशासन को सूचना नहीं दी थी। आंकड़े के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आंकड़ा मुझे याद नहीं,धर्मांतरण और चर्च में तब्दील शासकीय भवनों के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बाद में बता पाऊंगा।

हम सिर्फ भगवा को गुंडा और आतंकवाद कहने से पहुंचे मीडिया के पास महंत स्वामी सर्वेश्वर नंद और महंत स्वामी राकेश आचार्य ने बताया कि हम सिर्फ भगवा आतंकवाद और भगवा को गुंडा कहने से नाराज होकर पहुंचे है।क्योंकि कोई भी इस तरह से किसी को कुछ भी नहीं कह सकता यह एक तरह से संतो का अपमान है।

भगवाधारी हिन्दू गुंडा नहीं सनातन है, अटल को शोभा नहीं देता उनको माफी मांगनी चाहिए

अखिल भारतीय संत समिति व सर्व हिन्दू समाज के संत महंत स्वामी राकेश आचार्य ने प्रेस क्लब में मीडिया से बात की उन्होंने मीडिया से कहा कि जिस तरह से बंगला भाटा में चर्च का निर्माण किया गया है और खबर पाकर प्रबल ने आंदोलन किया था। उससे नाराज होकर कोटा के विधायक अटल श्रीवास्तव ने जिस तरह से भगवा आतंकवाक और भगवा गुंडा के बयान दिए है वह बिल्कुल शर्मसार कर देने वाली बात है।प्रत्येक सनातनी भगवाधारी गुंडा नहीं बल्कि सनातनी है हिंदू है। इस तरह के अपशब्दों के लिए कोटा विधायक को माफी मांगना चाहिए।अटल ने जिस तरह से बदनाम करते हुए भगवाधारियों को गुंडा कहा है उसका जवाब जरूर दिया जायेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow