नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी में मोटिवेशनल गुरु ने बताए सफलता के मंत्र
सीपत :--- नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी में सेमिनार सप्ताह का आयोजन किया गया है जिसमें प्रत्येक दिन विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञ विद्वानों को आमंत्रित कर व्याख्यान दिलवाया जा रहा है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो | इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध मोटिवेशनल गुरु संजय शर्मा सर ने अपने प्रसिद्ध कार्यक्रम " सफलता का मंत्र" की रोचक प्रस्तुति दी | संजय शर्मा सर एसईसीएल, एनटीपीसी, एल आई सी, सीए डाक्टर, विभिन्न कारपोरेट के अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हैं, उन्हें मोटीवेशनल स्पीच देकर उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाते हैं | अपने लोकप्रिय कार्यक्रम सफलता का मंत्र में उन्होंने बताया कि सपनों की उड़ान वही भर सकता है,जो अपने डर को पीछे छोड़ देता है,हर नया दिन एक मौका है अपने लक्ष्य के क़रीब जाने का | उन्होंने कहा हमेशा सकारात्मक सोच रखो | छोटे छोटे प्रश्न पुछकर सभी बच्चों को अपने कार्यक्रम से आसानी से जोड़ने में सफल रहे सब बच्चे उनकी बताई कठिन बातों को सरलता से सहजता से आत्मसात करने लगे,सभी बच्चे आनंदित होकर सुन रहे थे उनकी सीख भरी बातों को | उन्होंने कहा अपनी मेहनत पर भरोसा रखो किस्मत खुद ही बदल जाएगी, मुश्किलें आएंगी लेकिन हार कभी मत मानना, एक बार और प्रयास करना | व्याख्यान से बच्चों की सर्वांगीण विकास होगी की सोच रखने वाले नयनतारा शर्मा काॅलेज के डायरेक्टर इंजिनियर प्रांजल धर शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे व काॅलेज परिवार के डाक्टर शशिकांत शुक्ला, डाक्टर भारती तिवारी, अश्वनी सोनी, रूपाली मिश्रा, किरण तिवारी, प्रणीत कोरी, अनामिका चौहान, वैभवी गंधर्व, ओपी गुप्ता, संतोष सुर्यवंशी व उमेंदा सुर्यवंशी उपस्थित रहे | मोटिवेशनल स्पीच का लाभ काॅलेज के सभी छात्र/छात्राओं ने उठाया / व्याख्यान का समायोजन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी बलराम जोशी द्वारा किया गया |
What's Your Reaction?